डायमंड फेशियल घर बैठे करें/ How To Do Diamond Facial Step by step
डायमंड फेशियल
इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं डायमंड फेशियल घर पर किस तरीके से करेते हैं| डायमंड फेशियल के फायदों के बारे में और ये कैसे स्किन पर काम करता है।
डायमंड फेशियल फायदे-Diamond Facial, benefits
फेशियल करने से रक्त संचार तेज हो जाता है| डायमंड फेशियल-Diamond Facial, के क्रीम और जेल में डायमंड डाला जाता है जो कि झुर्रियों Treatment of wrinkles,और चेहरे की बारीक रेखाओं का इलाज करने में मददगार साबित होता है।
इन्हें भी पढ़ें-
Beautiful Place Badani Tal Uttarakhand | बधाणीताल
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
Winter Gaddiasthan of Makku Math Baba Tungnath ji
फेसियल करने का सही तरीका-The right way to do facial
Documentary Film Chopta Tungnath
फेशियल करने के बाद चेहरे पर चमक आ जाती है| डायमंड फेशियल मसाज चेहरे की ढीली हुई त्वचा को टाइट करने में मदद करता है| इससे रोमछिद्रों में जमी हुई गन्दगी निकल जाती है मृत कोशिकाओं को बाहर निकाल देता है।
त्वचा के दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन से भी छुटकारा दिलाता है| तथा रोमछिद्र के मुख संकुचित हो जाते हैं| फेशियल शारीरिक का मानसिक तनाव को भी काफी कम कर देता है|
डायमंड फेशियल किट-Diamond Facial kit, में क्या-क्या होता है
1-क्लींज़र
2-स्क्रब
3-मसाज जैल
4-मसाज क्रीम
5-फेस पैक
डायमंड फेशियल करने का तरीका-
फेशियल करने से पहले अपने बालों को पीछे की ओर कर लें या हेयर बैंड लगा लें, जिससे फेशियल करते हुए बाल चेहरे पर ना आए और फेसिअल करते वक़्त दिक्कत न करें, इस फेसिअल के 5 स्टेप है|
1-क्लींज़र
फेशियल करने का पहला स्टेप क्लींजिंग होता है हम डायमंड क्लींजिंग लेंगे और उसे पूरे चेहरे से लेकर गले तक लगायेंगे जिससे चेहरे के बहार से लगी धूल मिट्टी निकल जाए और 5 मिनट तक जिसकी मसाज करेंगे 5 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लेंगे,
इन्हें भी पढ़ें-
कपड़े से बना मास्क MASK कितना बेहतर
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
उत्तराखण्ड के पहाड़ी गांव का रहन सहन
2-स्क्रब-
अब दूसरा स्टेप आता है स्क्रब अब हम स्क्रब लेंगे और पूरे चेहरे से लेकर गले तक लगायेंगे और स्क्रब की मसाज करेंगे
हल्के हाथों से मसाज करते रहें, इसकी मसाज 5 से 10 मिनट तक करेंगे और फिर इसे पानी से साफ कर लेंगे
3-क्रीम
तीसरा स्टेप क्रीम होगा जल को भी पूरे चेहरे से लेकर गले तक लगाएं और इसकी मसाज कम से कम 10 से 15 मिनट तक करेंगें, इसके बाद हम इसे पानी से साफ कर लेंगे
4-जेल
चौथा स्टेप जेल आता है जैल स्किन को मॉइश्चराइज़ और नमी प्रदान करते हैं। इससे रूखी त्वचा को भी फायदा होता है।
इसको भी पूरे फेस से लेकर गर्दन तक लगाएंगे और इसकी मसाज भी 10 से 15 मिनट तक करेंगे और बाद में पानी से साफ कर लेंगे
5-पैक-
पांचवा स्टेप अब बारी आती है अब हम पैक लेंगे पैक पूरे चेहरे से लेकर गले तक इसे लगा देंगे इसे 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देंगे जब यह पैक सूख जाए तो पानी सही से साफ कर लेंगे,
यह डायमंड फेशियल-Diamond Facial कंप्लीट हुआ,
ध्यान रखें
-20 साल से कम उम्र वाली यह फेशियल ना करायें
-अगर आप गर्भवती हैं तो भी इस फेशियल को ना करवाएं।
-डायमंड फेशियल के बाद हार्ड साबुन से चेहरा ना धोएं।
-डायमंड फेशियल के तुरन्त बाद मेकअप बिल्कुल ना करें।