Natural Protein Facial Peck for Dry Skin | नेचुरल फेस पेक

Natural Protein Facial Peck

गर्मी आते ही धूप के कारण हमारी त्वचा डैमेज हो जाती है।गर्मियों के जाते ही फिर मानसून का सीजन जाता है मानसून के सीजन में फिर इचिंग की समस्या शुरु हो जाती है|इचिंग की इस समस्या के करण हमारी स्किन पर रैशेज़ पड़ जाते हैं। और ये रैशेज तो कई बार चेहरे पर दाग-धब्बे पैदा कर देते हैँ। अब इन दाग-धब्बों से बचने के लिए Protein Facial Peck प्रोटीन का फेसपैक यूज़ करेंगे।

 https://livecultureofindia.com/natural-protein-facial-peck-for-dry-skin/ ‎
जिस प्रकार से हम अपने शरीर को हेल्दी और स्वथ रखने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है ठीक उसी प्रकार से हमें अपनी स्किन को हेल्दी बनाये रखने के लिए Protein Facial Peck की जरूरत होती है। जिसमें प्रचूर मात्रा में प्रोटीन होता है।

हम खाने वाले प्रोटीन पावडर से भी ड्राई स्किन वालों के लिए प्रोटीन फेसपैक बना सकते हैं|हम यहाँ पर plant protein का उपयोग कर रहे हैं|ये प्राक्रतिक प्रोटीन इसमें मिला है|

गेहूं ,सोया उत्पाद (soy)येल्लो पी प्रोटीन मिला है हम 1चम्मच लेंगे 1चमच प्रोटीन में लगभग 21 ग्राम प्रोटीन होता है| और साथ में लेंगे 1 केपसूल SPIRULINA स्प्रुलिना एक नीले और हरे रिंग की काई होती है

जो हमे साफ पानी नदी तालाबों में मिलती है|अब इसके केप्सूल बाजार में आसानी से मिल जाते हैं| स्प्रुलिना में सरे मिनरल व सारे प्रोटीन पाए जाते हैं सारे प्रोटीन व मिनरल की मात्रा अधिक होने के कारण इस को भविष्य का खाना भी कहते हैं|

स्प्रुलिना में लगभग 60प्रतिशत प्रोटीन होता है| ये Protein Facial Peck प्रोटीन फेसियल पेक ड्राई स्किन वालों के लिए होगा इसका असर चेहरे पर तुरंत दिखाई देता है|

Natural Protein Facial Peck for Dry Skin केसे बनाएं

1-1 चम्मच plant protein
2-1 केप्सूल स्प्रुलिना
3- ऐलोबिरा जेल
बनाने की बिधि
Protein Facial Peck बनाने के लिए चम्मच plant proteinलेंगे और उसमें ऐलोबिरा जेल और थोडा सा पानी मिलायेंगे

फिर उसे घोलेंगे पानी की मात्रा इतनी रखनी ही जिसमें वो पेस्ट बनजाये फिर उसमें स्प्रुलिना की केप्सूल को खोल कर उसके अंदर का पावडर मिला देंगे और उसे अछी तरह से मिलायेंगे ये हमारा पेस्ट तेयार होगया है|

 https://livecultureofindia.com/natural-protein-facial-peck-for-dry-skin/ ‎

कृपया हमारा इन ब्लॉग को भी पढ़ें और वीडियो भी देखें

चम्बा उत्तराखंड का खुबसूरत पर्यटक स्थल में से एक है

शरद पूर्णिमा मां लक्ष्मी किन घरों में आती और खीर का महत्व

गुरुद्वारा दुःखनिवारण साहिब जी पटियाला | Shri Dukh Niwaran Sahib Ji Patiala

पहाड़ों की महिलाएं कैसे काम करती-himalayan women lifestyle

gaay ka ghee ke fayde | Amazing Ayurvedic benefits of cow ghee

झटपट 5 मिनट में दही चटनी रेसिपी | tasty curd chutney recipe

वीडियो भी देखें

HOW TO DO JOVEES ANTI PIGMENTATION FACIAL video

Protein Facial Peck लगाने की बिधि –

अब हम Protein Facial Peck लगाने से पहले चेहरे को साफ करेंगे आप चाहे तो किसी भी फेसवास से चेहरे को धो सकते हैं या फेस को क्लिंजिंग कर सकते हैं| उसके बाद इसे चेहरे पर इसे फेस पेक की तरग से लगएँ,

इसे आप गले से लेकर पूरे चेहरे पर लगाएंगे और इसे 15 से 20 मिनट तक लगा कर छोड़ देंगे जब तक ये पूरी तरह से सुख न जाय सूख ने के बाद इसे हाथों में हल्का सा पानी के टच कर मसाज करते हुए निकालेंगे चेहरे को धोना नही है| Protein Facial Peck का आपके चेहरे पर अंतर दिखाई देने लगेगा

 https://livecultureofindia.com/natural-protein-facial-peck-for-dry-skin/ ‎

Anita jamloki