152 पुलिस अधिकारी होंगे गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक 2021 से सम्मानित,
आज देश भर के 152 पुलिस अधिकारी को अपराध से जुड़े मामलों की जांच में उच्च पेशेवर मानकों को बनाए रखने के लिए “गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक”,2021 के लिए चुने गए, जिसमें से 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं
बयान में कहा गया है,“गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक”,2021 प्रदान किये गये
वर्ष 2021 के लिये 152 पुलिसकर्मियों को“अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिये गृहमंत्री का पदक” प्रदान किया गया, जिसकी सूची संलग्न है। इस पदक की स्थापना 2018 में की गई थी और इसका उद्देश्य था अपराधों की जांच में उच्च प्रोफेशनल मानकों को प्रोत्साहित करना तथा उत्कृष्ट अन्वेषण करने वाले जांच अधिकारी कीमेहनत को पहचान देना।
“ की सूची देखें यहाँ “गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक”,2021
इन्हें भी पढ़ें-
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
मुंह के छालों का घरेलू 9 उपाय जरुर आजमायें
पहाड़ों का लाजवाब आटे वाला दूध का हलवा
इन पदकों को प्राप्त करने वालों में से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के 15 पुलिसकर्मी, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस के 11-11 पुलिसकर्मी, उत्तर प्रदेश के 10पुलिसकर्मी, केरल और राजस्थान के नौ-नौ पुलिसकर्मी, तमिलनाडु के आठ पुलिसकर्मी, बिहार के 7 पुलिसकर्मी और छह-छह, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली पुलिस के लोग शामिल हैं। शेष पुलिसकर्मी अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों में से 28 महिला पुलिसकर्मी हैं।
Documentary film
Himalayan women lifestyle Uttarakhand India | पहाड़ों की महिलाएं कैसे काम करती