अफगानिस्तान पर सर्वदलीय बैठक में 31 दलों के 37 नेताओं ने एक सुर में कहा हम साथ हैं
अफगानिस्तान पर सर्वदलीय बैठक में 31 दलों के 37 नेता ने एक सुर में कहा हम साथ हैं
नई दिल्ली आज सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सभी राजनीतिक दलों के नेता सदन को अफगानिस्तान के हालात से अवगत कराया,कहा अफगानिस्तान में हालात अच्छे नहीं, लोगों को जल्द से जल्द निकालना जरूरी ,सर्वदलीय बैठक समाप्त होने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा हम अफगानिस्तान से ज़्यादातर भारतीयों को वापस ले आए हैं और कुछ वहीं पर हैं सरकार जल्दी से जल्दी लोगों की पूरी वापसी सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है हम कुछ अफ़ग़ान नागरिकों को भी साथ लाए हैं जो इस समय भारत आना चाहते थे। अफ़ग़ानिस्तान पर हुई आज सर्वदलीय बैठक के बारे में विदेश मंत्री बताया सर्वदलीय बैठक में 31 पार्टियों के 37 नेता बैठक में मौजूद थे। इस मुद्दे पर सरकार और सभी राजनीतिक पार्टियों की एक जैसी राय है
अफ़ग़ानिस्तान के मामले र बुलाई गई सर्वदलीय बैठक समाप्त होने के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हमें देश और लोगों के हित में एकजुट होकर काम करना है।उन्होंने मीटिंग में ”वेट एंड वॉच” के लिए बोला है,
भारत में ई-वीजा (E-visa) अनिवार्य
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए भारत में ई-वीजा (E-visa) अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है अफगानिस्तान में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और ई-आपातकालीन एक्स-विविध वीजा के जरिए वीजा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है लेकिन जो अब भारत में नहीं हैं, उनके वीजा अब तत्काल प्रभाव से अमान्य है।
अफगानिस्तान में तालिबानी हलचल के बीच कुछ अफगान नागिरकों के पासपोर्ट और पूर्व में जारी किए गए वीजा गायब हो जाने की खबर आयी थी सरकार ने साफ कर दिया है कि सभी अफगान नागरिकों के पहले से जारी किए गए वीजा, तत्काल प्रभाव से अमान्य कर दिए
Documentary film
village life Uttarakhand India part 5