उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी वारिश से घरों में घुसा मलवा SDRF की टीम पहुंची मौके पर
उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से देर रात उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी वर्षा से मंगलवार को संतला देवी माता मंदिर के निकट खाबड़वाला में बादल फटा,बादल फटने की घटना से जान माल का कोई नुकसान की खबर नहीं है,लेकिन गाँव के अधिकतर घरों में मलवा घुस गया है और सड़क बंद है। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुची और लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर घरों से बाहर निकाल लिया गया। पिछले कई घंटो से उत्तराखंड में लगातार बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है
वहीं उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से बताया जा रहा है मसूरी-देहरादून मार्ग पर पहाड़ से पत्थर गिरने से इनोवा कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होने की खबर है गलोगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन होने से मार्ग बंद मसूरी पुलिस लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और स्थानीय लोग मौके पर मौजूद हैं
इन्हें भी पढ़ें-
त्रिजुगी नारायण मंदिर | world oldest religious Temple
तांबे के बर्तन का पानी पीने के 7 फायदे
Deepawali 2021 | दीपावली कब है | दिवाली में लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त
Skincare advantage of tea tree oil-त्वचा की देखभाल करें
पितर कौन होते हैं और तर्पण किन को दिया जाता, जाने
Documentary film