उत्तराखंड में आपदा ग्रस्त इलाकों का मुख्यमंत्री नें किया हवाई सर्वेक्षण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें आज गढ़वाल मण्डल के देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट एवं चंबा के आपदा ग्रस्त इलाक़ों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ राज्य के भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक मुख्य सचिव एस एस संधु भी मौज़ूद थे।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें बताया- आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। जहां भी रास्ते बंद हो रखे हैं वहां पर 3-3 जेसीबी मशीनों को लगाया हैं। काफी सड़कें और पुल टूटे हुए हैं। चंबा क्षेत्र, देवप्रयाग, श्रीनगर के कई रास्ते बंद हैं। रास्तों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं

इन्हें भी पढ़ें-

त्रिजुगी नारायण मंदिर | world oldest religious Temple

तांबे के बर्तन का पानी पीने के 7 फायदे

Gujiya Recipe-गुजिया रेसिपी

मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तराखंड में नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में तीव्र बौछार व भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।मौसम विभाग ने बतया 30 व 31 को भी राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना है।

Documentary film

village life Uttarakhand India part 5