उत्तर प्रदेश में दंगा करोगे तो सात पीढ़ियां भुगतान करते करते थक जाएंगी, सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज हापुड़ जिला के अमरोहा में एक साथ लगभग 342 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा वास्तव में विकास ही हमारे जीवन में खुशहाली का कारण बनेगा विकास ही से रोजगार भी बढ़ेगा
इन्हें भी पढ़ें-
पितर कौन होते हैं और तर्पण किन को दिया जाता, जाने
Beautiful Place Badani Tal Uttarakhand | बधाणीताल
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
Winter Gaddiasthan of Makku Math Baba Tungnath ji
फेसियल करने का सही तरीका-The right way to do facial
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने एक बार फिर दंगाइयों को सीधे चेतावनी देते हुए कहा प्रदेश में दंगा करोगे तो संपत्ति ज़ब्त होगी। सार्वजनिक संपत्ति, गरीब के मकान को जलाओगे तो सात पीढ़ियां भुगतान करते-करते थक जाएंगी लेकिन उसकी भरपाई नहीं कर पाओगे
आदित्यनाथ ने कहा पहले उत्तर प्रदेश की पहचान दंगाइयों को संरक्षण देने की होती थी। पिछले साढ़े चार साल में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। दंगाइयों को इस सरकार की साफ चेतावनी है वो समझ जाएँ ? सीएम योगी ने कहा पिछली सरकारें देखकर मुझे ताज्जुब होता था कहते थे कि मंदिरों में घंटा नहीं बजने देंगे, शंख नहीं बजेगा, जूलूस नहीं निकलने देंगे और डीजे नहीं बजने देंगे।
इन्हें भी पढ़ें-
श्राद्ध पक्ष 2021: महत्व नियम जानें, किस दिन कौन सा श्राद्ध है
सिंपल वेज बिरयानी रेसिपी-Easy Veg Biryani Recipe
दीपावली पूजन में 10 बातों का रखें ध्यान घर में होगी महालक्ष्मी की कृपा
मैंने कहा कि अब आप इसे अलग रखिये मैं आदेश करता हूं कि ये सब बजेंगे,उत्तर प्रदेश में आज आप देखते होंगे दुर्गा पूजा का आयोजन, गणेश पूजन कार्यक्रम, दीपावली के समय लक्ष्मी पूजा या कांवड़ यात्रा का कार्यक्रम हो सब सकुशल सम्पन्न हो रहे हैं। आस्था भारत की सबसे बड़ी ताकत है। हमने सबसे कहा है कि सभी धर्म और मजहब के लोग कानून के दायरे में रहकर शांति से अपने त्यौहार मनाएं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें सुविधा दें
Documentary film