उर्वरकों की कमी पर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने अफवाहों का किया खंडन- कहा उर्वरक मांग से कहीं ज्यादा है
केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने देश में उर्वरकों की कमी से जुड़ी अफवाहों का1 नवंबर 2021को जोरदार खंडन किया। उर्वरकों की कमी के दावों की साफ शब्दों में निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने नवंबर महीने के लिए उर्वरकों के उत्पादन लक्ष्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की है।
केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि नवंबर महीने में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा की गई मांग से अधिक उत्पादन होगा। यूरिया की मांग जहां 41 लाख मीट्रिक टन है, वहीं इसका उत्पादन 76 लाख मीट्रिक टन किया जाएगा। इसी तरह डीएपी की 17 लाख मीट्रिक टन की अनुमानित मांग के मुकाबले 18 लाख मीट्रिक टन डीएपी का उत्पादन किया जाएगा। एनपीके की आपूर्ति 30 लाख मीट्रिक टन के आसपास रहेगी जो 15 लाख मीट्रिक टन की मांग से कहीं ज्यादा है।
इन्हें भी पढ़ें-
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
पहाड़ों की महिलाएं कैसे काम करती-himalayan women lifestyle
सर्दियों में ड्राई स्किन से बचें -10 Tips prevent dry skin
नोनी फल का जूस पीने के 9 फायदे – 9 Benefits of Noni Juice
घर पर बनाएं पाव भाजी रेसिपी- Pav Bhaji recipe
केंद्रीय मंत्री ने सभी किसानों से आग्रह किया कि वे रासायनिक उर्वरकों की जमाखोरी न करें। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर ध्यान न देने का अनुरोध भी किया। उन्होंने आगाह किया कि उर्वरकों की कमी की अफवाह फैलाकर खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार देश में उर्वरकों के उत्पादन और इनकी आपूर्ति की लगातार निगरानी कर रही है और किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें-
छठ पूजा में किन की पूजा होती और कैसे मनाते हैं
Deepawali 2021 | दिवाली में लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त
कार्तिक महीना क्यों खास है हिंदू धर्म में-जाने जरूरी जानकारी
त्रिजुगी नारायण मंदिर- world oldest religious Temple-Kedarnath