ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय वायु सेना के तीन और विमान आज भारतीयों को वापस लाने के लिए पोलैंड, हंगरी और रोमानिया जायेंगे।
यूक्रेन (Ukraine) से भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय वायु सेना की तीन और विमान आज पोलैंड, हंगरी और रोमानिया जाने वाली है। ऑपरेशन गंगा के तहत सी-17 ग्लोबमास्टर रोमानिया के लिए आज सुबह 4 बजे उड़ान भरी हिंडन एयर बेस से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का C-17 विमान यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए टेंट, कंबल और अन्य मानवीय सहायता भी साथ लेकर रवाना होगा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया पिछले 24 घंटों में छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं, जिनमें पोलैंड से पहली उड़ान भी शामिल है। यूक्रेन से 1,377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया
आज सुबह यूक्रेन से लगभग 220 भारतीय छात्र दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे दिल्ली हवाई अड्डे पर यूक्रेन से लौट रहे भारतीय छात्रों द्वारा “भारत माता की जय” के नारे लगाए गए।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दिल्ली हवाई अड्डे पर यूक्रेन से लौट रहे भारतीयों का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया लगभग 220 बच्चे वापस आए हैं। हमने सबसे पहले बच्चों की उनके माता-पिता से बात कराई। दिल्ली हवाई अड्डे पर एक बच्ची से पूछा कि आप कहां से हो तो उसने बोला कि मैं इंडिया से हूं। इन सभी बच्चों को थोड़ा समय लगेगा ये विश्वास करने में कि वो भारत वापस लौट चुके हैं
दिल्ली हवाई अड्डे पर यूक्रेन से भारत लौटा छात्र ने बताया,हमें अपने देश में आकर हमें बहुत खुशी मिल रही है। अभी यूक्रेन में हमारे और भी भाई फंसे हुए हैं हम चाहते हैं कि उन्हें भी जल्द निकाला जाए,
इन्हें भी पढ़ें-
त्रिजुगी नारायण मंदिर, world oldest religious Temple
कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,
सूर्य भगवान की पूजा | benefits of surya pooja
Documentary film .
उत्तराखंड पहाड़ों में कैसे रहते हैं भाग 6 ,चोलाई की खेती कैसे करते हैं