करोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के किस राज्य में मिले कुल कितने केश
भारत में करोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन Omicron के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है जो चिंता का बिषय बना हुआ है महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन Omicron के एक ही दिन में 8 नए मामले सामने आए हैं देश में अभी तक ओमिक्रॉन Omicron के संक्रमितों की संख्या 61 हो गई है, देश में सबसे पहले कर्नाटक में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन Omicron के 2 संक्रमित के मामले आये थे अब ओमिक्रॉन Omicron नो राज्यों में अपने पावं पसर चूका है, नए वैरिएंट से बढ़ रहे संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। नये वैरिएंट ओमिक्रॉन महाराष्ट्रऔर राजस्थान में सबसे ज्यादा फैल रहा
नोएडा में ब्रिटेन से आये 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये, सभी संक्रमितों के ओमिक्रॉन संक्रमण की जांच के लिए सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं, WHO के मुताबिक जानकारी दी गयी है ओमिक्रॉन की आधिकारिक रूप से 77 देशों में पुष्टि हो चुकी है। जो बहुत ही तीब्र गति से पैर पसार रहा है।
किस राज्य में ओमिक्रॉन Omicron की कितनी संख्या है
ओमिक्रॉन के मामले भारत में दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन Omicron के मामले महाराष्ट में और राजस्थान में हैं
1-महाराष्ट 28
2-राजस्थान 17
3- दिल्ली 6
4-गुजरात 4
5-कर्नाटक 3
6-केरल 1
7-आंध्र प्रदेश 1
8-चंडीगढ़ 1
COVID-19 UPDATE
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में 15 December को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के भारत में 6,984 नए मामले आये, और पिछले 24 घंटों में 8,168 ठीक हुए, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 87,562 हैं| कुल रिकवरी 3,41,46,931, हुए हैं कुल मामले 3,46,48,383 हैं,
इन्हें भी पढ़ें-
Chopta Tungnath is one of the beautiful place of Uttarakhand
कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,
कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave
Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें
Documentary film .
village life Uttarakhand India part 5, पलायन की मार
Himalayan women lifestyle Uttarakhand India,पहाड़ों की महिलाएं कैसे काम करती