कांग्रेस के पूर्व CM हरीश रावत ने बीजेपी को उत्तराखंड के नौजवानों का गुनहगार क्यों कहा
उत्तराखंड: कांग्रेस के पूर्व CM व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने अपने ट्विटर पर ट्वीट किया और बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा,भाजपा के माननीय मंत्री गणों को यह समझना चाहिए कि वह उत्तराखंड के नौजवानों के गुनहगार हैं पद रिक्त होने के बावजूद भी उन पदों को भरने के अभियुक्त हैं
इन्हें भी पढ़ें-
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
पहाड़ों की महिलाएं कैसे काम करती-himalayan women lifestyle
सर्दियों में ड्राई स्किन से बचें -10 Tips prevent dry skin
नोनी फल का जूस पीने के 9 फायदे – 9 Benefits of Noni Juice
घर पर बनाएं पाव भाजी रेसिपी- Pav Bhaji recipe
कार्तिक महीना क्यों खास है हिंदू धर्म में-जाने जरूरी जानकारी
त्रिजुगी नारायण मंदिर- world oldest religious Temple-Kedarnath
हरीश रावत ने कहा रामलीला में रावण का पात्र कहता फिरता था राम नाम जपना दूसरों का माल अपना हमारे कुछ आदरणीय मंत्री गण रावण के कथन आचरण कर रहे हैं यह इनका जीवन दर्शन है कांग्रेश के कार्यकाल में जिन पदों के सृजन की प्रक्रिया आरंभ हुई पद सृजित हुए अधियाचन जारी हुए और कई पदों में परीक्षाएं भी हुई उन सब को अपने आंकड़ों में संलिप्त करवा कर कुछ भाजपाई बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं
हरीश रावत ने कहा मैं भाजपाइयों से कहना चाहूंगा कि उनके एक मुख्यमंत्री जी ने सात लाख नौकरियां दे दी इनकी घोषणा की और भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी ने 7:30 लाख का आंकड़ा बताएं इनके दूसरे माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बस 24000 नियुक्तियां हो रही है और तब से वह नियुक्तियां होने में ही हैं अब इनके आदरणीय मंत्री गण विरोधाभासी बयान दे रहे हैं तो भाजपा पहले अपने आंकड़े दुरुस्त कर ले और उसके बाद मुझे चुनौती दी भाजपा के माननीय मंत्री गणों को यह समझना चाहिए कि वह उत्तराखंड के नौजवानों के गुनहगार हैं पद रिक्त होने के बावजूद भी उन पदों को भरने के अभियुक्त हैं और इन्हें ध्यान रखना चाहिए कि मेरे लिए भगवा वस्त्र और कमंडल लेकर चलने के चक्कर में कहीं खुद ही बंडल ना हो जाओ