कोविड-19 अपडेट- पिछले 24 घंटों में करोना के 4417 नए मामले सामने आए
पिछले 24 घंटों में 4,417 नए मामले सामने आए, दैनिक सक्रिय मामलों की दर 1.20 प्रतिशत है| भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 52,336 है| सक्रिय मामलों की दर 0.12 प्रतिशत है| स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.69 प्रतिशत है| बीते चौबीस घंटों में 6,032 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,38,86,496 है| साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 2.06 प्रतिशत है
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 213.72 करोड़(94.38 करोड़ दूसरी डोज और 167 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं| बीते चौबीस घंटों में 19,93,670 टीके लगाए गए
अब तक 88.77 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 3,67,490 जांच की गई
Documentary film
पहाड़ी रीति रिवाज Documentary Film on Traditional Culture, गांव में दादाजी की बरसी, PART-1
उत्तराखंड में दिवाली कैसे मनाते हैं | Uttarakhand village Documentary PART-1