कोविड-19 अपडेट भारत में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 62,748 है
कोविड-19 अपडेट,भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 62,748 है| पिछले 24 घंटों में 7,946 नए मामले सामने आए, सक्रिय मामलों की दर 0.14 प्रतिशत है| स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.67 प्रतिशत है| बीते चौबीस घंटों में 9,828 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,38,45,680 है| दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2.98 प्रतिशत है| साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 2.57 प्रतिशत है
अब तक 88.61 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 2,66,477 जांच की गई,
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 212.52 करोड़(94.25 करोड़ दूसरी डोज और 15.97 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं| बीते चौबीस घंटों में 12,90,443 टीके लगाए गए,
इन्हें भी पढ़ें
moongphali khane ke fayde | Amazing benefits of peanuts
लौंग के फायदे in Hindi | 14 Benefits Of Cloves
झटपट 5 मिनट में दही चटनी रेसिपी
आपके किचन में पाचन के लिए ये हैं ये 3 सुपरफूड, डाइट में जरूर करें शामिल रहें हेल्दी