चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, वायु सेना अध्यक्ष बी आर चौधरी हुए घटनास्थल के लिए रवाना,
पूरे देश के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायु सेना का IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया बताया जा रहा है इस सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। इनमें ( CDS) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे। वायु सेना के अनुसार 11 लोगों की मौत हो चुकी है जिनके सब अभी तक मिल चुके हैं बाकी का अभी पता नहीं चल रहा है हादसे के पीछे की वजह क्या है इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही वायु सेना अध्यक्ष बी आर चौधरी घटनास्थल के लिए रवाना हुए,भारतीय वायु सेना ने दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर के संबंध में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक चल रही है। राजनाथ सिंह ने दुर्घटना के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी