उत्तर प्रदेश के अमेठी में होगा छोटे हथियार AK-203 रायफलों का निर्माण, रूस से 10 साल के लिए हुई डील
भारत और रूस के बीच छोटे हथियारों के निर्माण AK-203 रायफलों के लिए 5,100 करोड़ रुपये की डिफेंस डील हुई अग्रीमेंट जो 2021 से 2031 तक लागू रहेगा। ये डील आज डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह और रूसी रक्षा मंत्री सेरगे शोइगु के बीच हुई बातचीत के दौरान यह डील फाइनल हुई है। इस डील से भारतीय सुरक्षा बलों को बड़ी मदद मिलेगी। इसके तहत 5 लाख से ज्यादा राइफलें तैयार की जानी हैं, इन राइफलों की मैन्युफैक्चरिंग उत्तर प्रदेश के अमेठी में की जाएगी,
इन्हें भी पढ़ें-
Chopta Tungnath is one of the beautiful place of Uttarakhand
कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,
कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave
Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘भारत को मजबूत सहयोग देने के लिए हम रूस का अभिनंदन करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह सहयोग शांति, सद्भाव और स्थिरता लेकर आएगा। हर्ष की बात है कि हमारे बीच छोटे हथियारों के निर्माण और सैन्य सहयोग को लेकर कई तरह के करार हुए हैं।’ पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात से पहले इस सालाना समिट से पहले यह अहम करार हुआ है। भारत और रूस के राष्ट्राध्यक्षों की मीटिंग के अलावा दोनों देशों के बीच 2+2 समिट भी चल रही है। इसी के तहत दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच बात हुई है और अब विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद भी अपने रूसी समकक्ष से मुलाकात करने वाले हैं।
Documentary film .
village life Uttarakhand India part 5, पलायन की मार
Himalayan women lifestyle Uttarakhand India,पहाड़ों की महिलाएं कैसे काम करती