दिल्ली में इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईपी ​​डिपो से रवाना किया

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर आईपी ​​डिपो से रवाना किया। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए कहा आज से दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक ऑटो चलने शुरू हुए। 20 ऑटो ड्राइवर्स को मैंने खुद RC सौंपी। इनमें महिला ड्राइवर्स भी हैं। दिल्ली की जनता को बधाई।बहुत जल्द दिल्ली की सड़कों पर हज़ारों इलेक्ट्रिक ऑटो दौड़ेंगे।
प्रदूषण को देखते हुए हम सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक करने की तरफ ले जा रहे हैं। अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक ऑटो चलेगी। हमने करीब 4000 इलेक्ट्रिक ऑटो रवाना किया है, 3,500 लोगों को एलओआई जारी हो चुके हैं ये 3,500 लोग दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक ऑटो चलाएंगे

इन्हें भी पढ़ें-

Beautiful Place Badani Tal Uttarakhand | बधाणीताल

अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें

Winter Gaddiasthan of Makku Math Baba Tungnath ji

फेसियल करने का सही तरीका-The right way to do facial