दिल्ली में भी कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, मिला पहला केश
दिल्ली में भी कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन Omicron पहला केस मिला। बताया जा रहा है ये ओमीक्रोन मरीज़ तंजानिया से आया हुआ है।
अब तक देश में दिल्ली समेत कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन Omicron के अभी तक 5 मामले आचुके हैं
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया जो बाहर से आ रहे हैं उनका टेस्ट किया जा रहा है।अभी तक 17पॉजिटिव मरीज LNJP में भर्ती हैं,6 उनके संपर्क वाले हैं। 12लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई जिसमें से 1 ओमीक्रोन का मरीज़ लग रहा है।फाइल रिपोर्ट कल आएगी। हम कह सकते हैं कि दिल्ली में पहला ओमीक्रोन केस है
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए, और इस दौरान 61 लोग की रिकवरी हुए, पिछले दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।कोरोना से 25,098 कुल मौत हुई, दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 322 हैं| कुल रिकवरी 14,15,875 हुए हैं, कुल मामले 14,41,295 हैं, उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नही है जो बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है।
इस से पहले कर्नाटक में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन Omicron के 2 केश के मिले थे पिछले दिनों 28 नवंबर को गुजरात के जामनगर में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन Omicron का पहला मामला सामने आया, जिसकी पुष्टि ज़िला कलेक्टर ने की, जामनगर में ज़िम्बाब्वे से आए एक 72 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद गुजरात सरकार और आरोग्य विभाग ने पुष्टि की कि ये ओमीक्रोन है।