दिल्ली में बीच सड़क में जमीन के अंदर धंसी कार
दिल्ली में मानसून की पहली बारिश से ही दिल्ली की सड़कों की पोल पट्टी खुल गयी भारी बारिश के चलते दिल्ली के द्वारका सेक्टर 18 में एक कार सड़क के अंदर धस गई, इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। बाद में क्रेन के द्वारा कार को गड्डे से बाहर निकाला गया। घटना में किसी को नुक़सान नहीं हुआ है
कार के बारे में बताया जा रहा है कि गाड़ी एक पुलिसकर्मी की है लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसकी जानकारी ली जा रही है, उसके बाद पता चल सकेगा कि हादसे के वक्त गाड़ी में कौन था और किसके नाम गाड़ी है।