नवरात्रि में ये दो तिथियां हें एक साथ, 7अक्टूबर 2021को सुबह कलश स्थापना मुहूर्त,आचार्य पंकज पुरोहित
शारदीय नवरात्रि यानी मां दु्र्गा की उपासना के पावन नौ दिन। नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से भक्तों को विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस साल शारदीय नवरात्रि आठ दिन के पड़ रहे हैं। तृतीया और चतुर्थी तिथि एक साथ पड़ने के कारण 07 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि 14 अक्टूबर को संपन्न होंगें
नवरात्रि में दुर्गा की सवारी
इस साल नवरात्रि गुरुवार से प्रारंभ हो रहे हैं। ऐसे में मां दुर्गा की सवारी पालकी होगी। मां दुर्गा पालकी या डोली से आएंगी और हाथी पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी। 06 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या के साथ श्राद्ध समाप्त हो जाएंगे, जिसके अगले दिन यानी 07 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ हो जाएंगे।
इन्हें भी पढ़ें-
नवरात्रों में ये 9 काम करें जिससे मां दुर्गा प्रसन्न जायेगी
चम्बा उत्तराखंड का खुबसूरत पर्यटक स्थल में से एक है
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
शिवलिंग की महत्ता उनकी रचना और रूपों का निर्माण
Natural Protein Facial Peck for Dry Skin | नेचुरल फेस पेक
दिल को रखें फिट रखने के लिए अपने खाने की डाइट में इन्हें शामिल करें
नवरात्रि में ये दो तिथियां एक साथ-
09 अक्टूबर, शनिवार को तृतीया तिथि सुबह 07 बजकर 48 मिनट तक ही रहेगी। इसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी, जो कि अगले दिन 10 अक्टूबर (शनिवार) को सुबह 05 बजे तक रहेगी। इस साल दो तिथियां एक साथ लगने के कारण नवरात्रि आठ दिन के पड़ेंगे।
नवरात्रि घटस्थापना का शुभ मुहूर्त-
नवरात्रि में घट स्थापना या कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है। शारदीय नवरात्रि में घटस्थापना का शुभ समय सुबह 06 बजकर 17 मिनट से प्रारम्भ कलश स्थापना नवरात्रि के पहले दिन यानी 07 अक्टूबर, गुरुवार को ही की जाएगी।
आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं और हमारी वीडियो भी देख सकते हैं
चम्बा उत्तराखंड का खुबसूरत पर्यटक स्थल में से एक है
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
शिवलिंग की महत्ता उनकी रचना और रूपों का निर्माण
Natural Protein Facial Peck for Dry Skin | नेचुरल फेस पेक
दिल को रखें फिट रखने के लिए अपने खाने की डाइट में इन्हें शामिल करें
नवरात्रि में माता रानी की पूजा में लगने वाली पूजन सामग्री-
मां दुर्गा की प्रतिमा या फोटो, सिंदूर, केसर, कपूर, धूप,वस्त्र, दर्पण, कंघी, कंगन-चूड़ी, सुगंधित तेल, चौकी, चौकी के लिए लाल कपड़ा, पानी वाला जटायुक्त नारियल, दुर्गासप्तशती किताब, बंदनवार आम के पत्तों का, पुष्प, दूर्वा, मेंहदी, बिंदी, सुपारी साबुत, हल्दी की गांठ और पिसी हुई हल्दी, पटरा, आसन, पांच मेवा, घी, लोबान,गुग्गुल, लौंग, कमल गट्टा,सुपारी, कपूर. और हवन कुंड, चौकी, रोली, मौली, पुष्पहार, बेलपत्र, कमलगट्टा, दीपक, दीपबत्ती, नैवेद्य, शहद, शक्कर, पंचमेवा, जायफल, लाल रंग की गोटेदार चुनरीलाल रेशमी चूड़ियां, सिंदूर, आम के पत्ते, लाल वस्त्र, लंबी बत्ती के लिए रुई या बत्ती, धूप, अगरबत्ती, माचिस, कलश, साफ चावल, कुमकुम,मौली, श्रृंगार का सामान, दीपक, घी/ तेल ,फूल, फूलों का हार, पान, सुपारी, लाल झंडा, लौंग, इलायची, बताशे या मिसरी, असली कपूर, उपले, फल व मिठाई, दुर्गा चालीसा व आरती की किताब,कलावा, मेवे, हवन के लिए आम की समिधा, जौ आदि।
“आचार्य पंकज पुरोहित”
Documentary film
Documentary film
Nirankar Dev Pooja in luintha pauri garhwal Uttarakhand
village life Uttarakhand India part 5
Documentary on how people of Uttarakhand live in village