नही रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नटू काका

मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 77 वर्ष के नटवरलाल प्रभा शंकर उदय वाला नटू काका उर्फ घनश्याम नायक अब हमारे बीच नहीं रहे,घनश्याम भाई नायक जी ने अपने अभिनय से सालो तक करोड़ो लोगो को हंसाया 77 साल के उम्र के कारण वह रोजाना शूटिंग पर नहीं जा पाते थे लेकिन वह अभी भी तारक मेहता की टीम का हिस्सा थे.

वो पिछले कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे. कुछ महीने पहले उनके दो ऑपरेशन्स भी हो हुए थे.उन की कीमोथेरेपी के ट्रीटमेंट भी हुआ था,कीमो थेरेपी के ट्रीटमेंट के बाद भी घनश्याम नायक को विश्वास था कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और शूटिंग पर लौट आएंगे.

उनका मुम्बई के मलाड जिस हॉस्पिटल में उनका ट्रीटमेंट चल रहा था, वही उन्होंने आखिरी सांस ली. आज शाम 5:30 बजे टीवी इंडस्ट्री के इस वेटेरन एक्टर का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर जब तारक मेहता के कास्ट को पता चली, तो सभी लोग बेहद दुखी हो गए.