पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन हादसा, रेल मंत्री हुए मौके के लिए रवाना
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) हुआ,ये ट्रेन गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (यूपी) आज शाम लगभग 5 बजे पटरी से उतर गई।बताया गया 12 कोच प्रभावित हुए हैं। गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश दिए गए हैं,
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन हादसा (Train Accident) में घायलों को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल और न्यू मोइनागुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया.अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 4 की मौत और 40 घायल बताये जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है,रेल मंत्री घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं कल सुबह तक जलपाईगुड़ी पहुंचेंगे, बचाव और राहत कार्य के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम पहुंच चुकी है.रेस्क्यू ऑपरेशन रेलवे की और से तेजी से जारी है
डीजी एनडीआरएफ अतुल करवाल ने बताया एनडीआरएफ की दो टीमों को तैनात किया गया है। हम पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद लोगों को बचाने के लिए जल्द पहुंचेंगे
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। मौके पर बचाव टीम के साथ आला अधिकारी भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने भी फोन पर जानकारी ली है। भारतीय रेलवे ने राहत राशी की घोषणा की है। मैं कल सुबह मौके पर जाकर जायज़ा लूंगा। दुर्घटना की गहराई से और हर पहलू पर जांच होगी
इन्हें भी पढ़ें-
कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,
कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave
Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें
राजगीर बिहार में घूमने लायक एक सुंदर जगह जो कश्मीर की तरह दिखता है
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन हादसा (Train Accident) में रेल मंत्री ने मुआवजे की घोषणा की है मृतकों के परिजनों को 5लाख , गंभीर घायलों को ₹1लाख मुआवजा और सामान्य घायलों को ₹25हजार रूपये मुआवजा देने की घोषणा की गई
रेलवे हेल्पलाइन नंबर – 03564 255190, 050 34666 और गुवाहाटी हेल्पलाइन नंबर 0361-273162, 2731622, 2731623
Documentary film .
उत्तराखंड में महाभारत में चक्रव्यूह का मंचन-culture documentary