पारसी नव वर्ष पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी लोगों को बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पारसी नव वर्ष के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी नागरिकों को नवरोज, पारसी नव वर्ष की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पारसी समुदाय ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और उद्यमिता के माध्यम से राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
मेरी कामना है कि पारसी नववर्ष का यह शुभ अवसर हम सभी के जीवन में समृद्धि शांति सद्भाव लेकर आएं
इन्हें भी पढ़ें-
krishna janmashtami 2022- व्रत 18 अगस्त और श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 19 अगस्त मना सकते हैं
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
रुद्राभिषेक क्या है – Rudrabhishek के आश्चर्यजनक लाभ
बांस की लकड़ी नहीं जलाई जाती है इसके धार्मिक कारण क्या हैं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पारसी नव वर्ष के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा-
“पारसी नव वर्ष की बधाई। कामना करता हूं कि आगामी वर्ष खुशी, समृद्धि और सबके लिये अच्छा स्वास्थ्य लेकर आये। नौरोज़ मुबारक!”
सभी देशवासियों, विशेषकर पारसी भाइयों-बहनों को नवरोज़ मुबारक।
Documentary film
Himalayan women lifestyle Uttarakhand India
village life Uttarakhand India part 5
निरंकार देव पूजा पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड, Nirankar Dev Pooja in luintha