उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में फटा बादल 2 शब निकाले गए 7 लापता
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले के जुम्मा गांव के पास श्रीबगड़ इलाके में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है पिथौरागढ़ के ज़िलाधिकारी ने बताया है हमें 7 लोगों के दबने और 2 शव मिलने की सूचना मिली है घटनास्थल के लिए राहत सामग्री को पहुंचाया जा रहा है।घटनास्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व और आपदा प्रबंधन की टीम भेज दिया गया है।
बादल फटने से काली नदी का रूख भारत की ओर होने से एन एच पी सी की कालोनी में भारी तबाही मचाई दी है। जुम्मा गांव में हुए भूस्खलन के बाद खातखुली में मलबे में दबने से कई घर मलबे की भेंट चढ़ गये हैं। दो शव को निकाल लिये गये हैं। गांव में 7 लोग लापता बताए जा रहे है। एनएचपीसी कॉलोनी में घुसा बारिश का पानी एनएचपीसी गेस्ट हाउस के पास झील बनने से खतरा बना हुआ है
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पिथौरागढ़ में बादल फटने की घटना पर दुःख जातते हुए कहा है कि पिथौरागढ़ जनपद के जुम्मा गांव के पास भूस्खलन की वजह से 2 लोगों की दुखद मौत एवं 5 अन्य की मलबे में दबे होने की खबर है।इस विषय में जिलाधिकारी से बात कर रेस्क्यू मिशन तेज करने का निर्देश दिया है। मैं वहां फंसे लोगों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।