पीएम नरेंद्र मोदी का एलान अब15 साल से18 साल के बच्चों को भी होगा वैक्सीनेशन

पीएम नरेंद्र मोदी का एलान कहा 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री का ये राष्ट्र के नाम 11वां संबोधन था। प्रधानमंत्री ने इस दौरान देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा आज दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है। भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि panic नहीं करें, हां सावधान रहें, सतर्क रहें। मास्क-उसका भरपूर उपयोग करें और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को हमें भूलना नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा। 2022 में, 3 जनवरी को, सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी। ये फैसला, कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को तो मजबूत करेगा ही, स्कूल-कॉलेजों में जा रहे हमारे बच्चों की, और उनके माता-पिता की चिंता भी कम करेगा।

इन्हें भी पढ़ें-

Chopta Tungnath Uttarakhand

कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,

कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave

Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें

साथ ही, 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों और सेवाकर्मियों को बूस्टर डोज लगाए जाने का एलान किया। इसके अलावा गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को भी 10 जनवरी से एहतियाती डोज लगाए जाने की शुरुआत होने की जानकारी भी दी। पीएम मोदी ने कहा कि देश में नेजल वैक्सीन और डीएनए वैक्सीन भी जल्द शुरू की जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा मेरा एक आग्रह है कि अफवाह, भ्रम और डर पैदा करने के जो प्रयास चल रहे हैं, उनसे बचना चाहिए। हम सभी देशवासियों ने मिलकर अब तक दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया है। आने वाले समय में, हमें इसको और गति देनी है और विस्तार देना है। हम सभी के प्रयास ही कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में देश को मजबूत करेंगे।

Documentary film .

Nature Safari Park Rajgir | Glass bridge ticket | राजगीर का नेचर सफारी पार्क

Himalayan women lifestyle Uttarakhand India,पहाड़ों की महिलाएं कैसे काम करती