प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 5 नवम्‍बर को केदारनाथ में श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 5 नवम्‍बर को केदारनाथ (उत्तराखंड) जाएंगे। प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और इसके बाद श्री आदि शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन करेंगे। वे श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इस समाधि का 2013 की बाढ़ में हुए विनाश के बाद पुनर्निर्माण किया गया है। पूरा पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में किया गया है। प्रधानमंत्री ने इस परियोजना में हुई प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की है। प्रधानमंत्री सरस्वती आस्थापथ पर निष्पादित और चल रहे कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें-

छठ पूजा में किन की पूजा होती और कैसे मनाते हैं

Deepawali 2021 | दिवाली में लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त

चम्बा उत्तराखंड का खुबसूरत पर्यटक स्थल में से एक है

अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वे सरस्वती रिटेनिंग वॉल आस्थापथ और घाट, मंदाकिनी रिटेनिंग वॉल आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित घरों और मंदाकिनी नदी पर गरुड़ चट्टी पुल सहित पूरी हो चुकी प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं को 130 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से पूरा किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें-

शिवलिंग की महत्ता उनकी रचना और रूपों का निर्माण

Natural Protein Facial Peck for Dry Skin | नेचुरल फेस पेक

दिल को रखें फिट रखने के लिए अपने खाने की डाइट में इन्हें शामिल करें

प्रधानमंत्री 180 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं में संगम घाट का पुनर्विकास, प्राथमिक चिकित्सा और पर्यटक सुविधा केन्‍द्र, प्रशासनिक कार्यालय एवं अस्पताल, दो गेस्ट हाउस, पुलिस स्टेशन, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, मंदाकिनी आस्थापथ कतार प्रबंधन एवं रेनशेल्‍टर और सरस्वती नागरिक सुविधा भवन भी शामिल हैं।

Documentary film 

village life Uttarakhand India part 5

Documentary on how people of Uttarakhand live in village