भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- भाजपा की असली ताक़त उसके बूथ कार्यकर्ता में है
दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड भाजपा के “शक्ति केंद्र संयोजकों एवं प्रभारियों” को संबोधित करते हुए कहा भाजपा की असली ताक़त उसके बूथ कार्यकर्ता में है। भाजपा विचारधारा और संगठन के आधार पर राजनीति करती है। मेरी राजनीतिक यात्रा भी एक बूथ कार्यकर्ता के रूप में शुरू हुई थी
मैं कार्यकर्ताओं से निवेदन करना चाहता हूं कि आप सब बूथ को मज़बूत करने के अभियान से जुड़े। बूथ से जुड़े जो कार्य आपको दिए गए हैं उसे आप जल्द से जल्द पूरा करें। लोकतंत्र में जनता की सेवा के लिए चुनाव जीतना भी एक माध्यम होता है और हमारे लिए चुनाव जीतने के शस्त्र हमारे बूथ कार्यकर्ता ही हैं।
इन्हें भी पढ़ें-
पितर कौन होते हैं और तर्पण किन को दिया जाता, जाने
Beautiful Place Badani Tal Uttarakhand | बधाणीताल
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
Winter Gaddiasthan of Makku Math Baba Tungnath ji
फेसियल करने का सही तरीका-The right way to do facial
आप सब बूथ पर पार्टी की आत्मा बन जाए ,उत्तराखंड में भाजपा की सरकार पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ रही है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में विकास की नई गाथा लिखी है। उत्तराखंड की धरती से निकलकर जो सपूत देश की रक्षा में लगे हैं, मैं उन सभी सपूतों को नमन करता हूं,
प्रधानमंत्री जी का संपूर्ण जीवन देश और समाज को समर्पित रहा है। अपना सर्वस्व समर्पित कर देने के क्रम में उन्होंने विभिन्न अवसरों पर मिले उपहारों को ई-ऑक्शन पर लगा कर उससे प्राप्त धनराशि को नमामि गंगे परियोजना में समर्पित करने का निर्णय लिया है। आप http://pmmementos.gov.in पर लॉग इन करें और पीएम मेमेंटो ई-ऑक्शन पर बोली लगाकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी को मिले उपहार को गौरवशाली प्रतीक चिन्ह के रूप में प्राप्त करें तथा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें
Documentary film