भाजपा के सदस्यता अभियान में अमित शाह बोले- सरकारें परिवार के लिए नहीं, बल्कि सूबे के गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए होती है
भाजपा के सदस्यता अभियान में अमित शाह ने कहा – सरकारें परिवार के लिए नहीं, बल्कि सूबे के गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए होती है
केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश लखनऊ पहुंचे लखनऊ के हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वतंत्र देव सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, राधमोहन सिंह, केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, अनुराग ठाकुर ने गृह मंत्री का स्वागत किया। अमित शाह ने मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया । भाजपा का सदस्यता अभियान 29 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलेगा।
इन्हें भी पढ़ें-
छठ पूजा में किन की पूजा होती और कैसे मनाते हैं
Deepawali 2021 | दिवाली में लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त
चम्बा उत्तराखंड का खुबसूरत पर्यटक स्थल में से एक है
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा भाजपा ने उत्तर प्रदेश को अपनी पहचान वापस दिलाने का काम किया है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश को देश का सबसे प्रमुख राज्य बनाने की दिशा में काम किया है।भाजपा ने सिद्ध किया है कि सरकारें परिवार के लिए नहीं, बल्कि सूबे के गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए होती है। कार्यकर्ता ही भाजपा परिवार की पूँजी हैं, जिनकी मेहनत और संघर्ष के दम पर भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।
किसी समय उत्तर प्रदेश पलायन के लिए जाना जाता था प्रदेश में किसी की हिम्मत नहीं पलायन करा सके पलायन कराने वाले भाग चुके हैं आज दूरबीन से दूर दूर तक देखता हूं कहीं गुंडे माफिया नहीं दिखाई देते किसी समय उत्तर प्रदेश पलायन के लिए
अमित शाह ने कहा आज दूरबीन लेकर ढूंढता हूं तो कहीं भी कोई बाहुबली दिखाई नहीं देता है,भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना जिस भारतीय जनता पार्टी ने साकार किया उस पार्टी के सदस्य आप भी बनें, चुनाव के लिए अभी दो महीने बचे हैं, भाजपा के घोषणा पत्र के शत-प्रतिशत वादों को पूरा होता देखेंगे। जनता तब मान लेगी कि भाजपा जो कहती है, वो करती है, कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसी होती हैं जैसे बारिश में मेंढक बाहर आ जाता है, ऐसे चुनावी मेंढक भी चुनाव के समय ही बाहर आते हैं।
यूपी में 53% आबादी युवा है, युवाओं, गरीबों, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों को पार्टी के साथ जोड़ने का कार्य भाजपा करेगी।विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। सबसे बड़ा काम अगर योगी आदित्यनाथ ने किया है तो वह प्रदेश को माफियाओं से मुक्ति दिलाने का काम किया है। लगभग 1,43,000 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई हैं और उसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ
Documentary film
village life Uttarakhand India part 5
Documentary on how people of Uttarakhand live in village
मैं एक हिसाब अखिलेश यादव से मांग रहा हूं कि पिछले 5 साल में आप विदेश में कितने दिन रहें। इसका हिसाब लखनऊ और उत्तर प्रदेश की जनता को दे दीजिए। प्रदेश में कोरोना और बाढ़ आई आप कहां थे? इसका हिसाब दीजिए,आज फिर से चुनाव के नगाड़े बजे हैं। मैं देखता हूं कि पांच साल तक जो लोग अपना घर पकड़कर बैठ गए थे, वे नए कपड़े सिलाकर मैदान में आ गए हैं कि अब हमारी सरकार बनने वाली है,2017 के पूर्व उत्तर प्रदेश देश की 7वीं अर्थव्यवस्था थी, आज यूपी देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है।अखिलेश बाबू आप यूपी का बजट 10 लाख करोड़ रुपये का छोड़कर गए थे। योगी जी ने अंतरिम बजट 21.31 लाख करोड़ रुपये का रखा है