भारतीय तटरक्षक बल के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री और अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन चीफ ने दी बधाई
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के 46वें स्थापना दिवस (46th Raising Day) के अवसर पर 01 फरवरी, 2022 को प्रधानमंत्री और अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन चीफ (CINCAN) ने तटरक्षक टुकड़ी को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा है,भारतीय तटरक्षक परिवार को उनके स्थापना दिवस पर शुभकामनायें।
तटरक्षक एक ऐसा संगठन है, जिसका विशाल रणनीतिक महत्त्व है। वह कर्तव्यपरायण लोगों का एक शानदार दल है, जो निरंतर हमारे तटों की रक्षा करता है और हमेशा लोकोपकारी प्रयासों में अग्रणी रहता है।
अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन चीफ (CINCAN) ने 01 फरवरी, 2022 को भारतीय तटरक्षक बल के 46वें स्थापना दिवस (46th Raising Day) के अवसर पर तटरक्षक टुकड़ी को बधाई दी। 1978 में केवल 7 जमीनी प्लेटफार्मों के साथ एक मामूली शुरुआत से तटरक्षक बल कई जहाजों व बड़ी संख्या में विमानों के साथ अपनी श्रेणी में एक अजेय बल के रूप में विकसित हो चुकी है।
अंडमान और निकोबार कमान के तहत तटरक्षक बल (Indian Coast Guard)ने परिचालन उत्कृष्टता और गुणवत्ता पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। इसका प्रदर्शन 836 द्वीपों में 1962 किलोमीटर के समुद्र तट पर नौसेना के साथ सतर्कता बनाए रखने में बेहतर रहा है। इसने नौ लाख वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में प्रभावशाली खोज व बचाव के अलावा छह लाख वर्ग किलोमीटर के अंडमान और निकोबार द्वीप विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में सुरक्षा प्रदान करके राष्ट्रीय हितों की रक्षा की है।
इन्हें भी पढ़ें-
त्रिजुगी नारायण मंदिर, world oldest religious Temple
कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,
सूर्य भगवान की पूजा | benefits of surya pooja
पहाड़ों की खुबसूरत दिवाली (इगास बग्वाल)
Pimples Treatment,चेहरे से मुंहासे का उपाय
राजगीर बिहार में घूमने लायक एक सुंदर जगह जो कश्मीर की तरह दिखता है
पिछले एक साल में एएनसी में तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने समुद्र में 109 लोगों की जिंदगी बचाई है। इसके अलावा समुद्र और वायु, दोनों में चौबीसों घंटे गश्ती का संचालन करते हुए हॉक आई विजिल ने द्वीपों में अवैध रूप से परिचालित 22 से अधिक शिकारियों और 4 विदेशी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को कब्जे में लेने के लिए अंडमान और निकोबार कमान की सहायता की है।
वहीं, अन्य उल्लेखनीय उपलब्धियों में, प्रतिकूल समुद्री परिस्थिति और खराब मौसम के बीच तटरक्षक बल ने एमवी एक्स-प्रेस यमुना को खींचने के काम को सफलतापूर्वक पूरा किया, अगर पोत को इस तरह नहीं खींचा जाता तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की संवेदनशील इकोलॉजी को अपूरणीय क्षति हो सकती थी। वहीं एक अन्य अवसर पर तटरक्षक पोत ने टग गंगा-I को बाढ़ में डूबने से बचाने में सफलतापूर्वक सहायता प्रदान की। इस तलाशी और राहत अभियान में नौ लोगों को बचाया गया। बीते साल अंडमान और निकोबार कमान के तहत तटरक्षक बल ने राष्ट्र की सेवा में ऐसे कई वीरतापूर्ण प्रयास किए गए हैं, जिसके चलते समुद्र में लोगों और सामग्री को बचाया गया।
Documentary film .
उत्तराखंड पहाड़ों में कैसे रहते हैं भाग 6 ,चोलाई की खेती कैसे करते हैं