भारतीय सेना का होगा ASIGMA अपना ऐप. जिसमें व्हाट्सएप की तरह फीचर्स होंगे

भारतीय सेना का होगा ASIGMA अपना ऐप.भारतीय सेना ने मैसेजिंग ऐप लॉन्च messaging app चैट ऐप लॉन्च किया ,ये एप नई पीढ़ी का अत्याधुनिक वेब-आधारित एप्लिकेशन के रूप में समझा जाता है।भारतीय सेना ने इस इन हाउस मैसेजिंग ऐप को ऑर्मी सिक्योर इंजीनियस मैसेजिंग एप्लिकेशन (ASIGMA) नाम दिया गया है. सेना का यह ऐप एक वेब आधारित एप्लीकेशन है.

भारतीय सेना के इस मैसेजिंग ऐप के बारे में अधिकारियों ने बताया कि इस मैसेजिंग ऐप को समय समय पर अपग्रेड भी किया जाएगा,यह ऐप मुख्य ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं होगा. इस ASIGMA ऐप को सेना के स्वामित्व वाले हार्डवेयर पर रखा गया है इस ऐप का मुख्य मकसद सेना की जरूरी बातों और सेना की गोपनीय मामलों को सुरक्षित रखा जाए. बाहरी सर्वरों से अलग रहने की वजह से यह वाट्सप और सिग्नल जैसे सोशल मीडिया ऐप से कहीं ज्यादा सुरक्षित है.

इस मैसेजिंग ऐप ASIGMA का इंटरफेस काफी आसान होगा और इसमें भविष्य की उपयोगी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा. अति सुरक्षित इस ऐप में ग्रुप चैट, वीडियो कॉलिंग, वॉयस नोट, फोटो भेजने की सुविधा जैसे कई जूरूरी फीचर्स शामिल किए गए हैं.

इन्हें भी पढ़ें-

Chopta Tungnath is one of the beautiful place of Uttarakhand

कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,

कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave

Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें

Documentary film .

Nature Safari Park Rajgir | Glass bridge ticket | राजगीर का नेचर सफारी पार्क

Himalayan women lifestyle Uttarakhand India,पहाड़ों की महिलाएं कैसे काम करती