भारत में करोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के 77 मामले मिले
भारत में करोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन Omicron के मामले बढ़कर 77 हो गये हैं ,अभी तक ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए अभी तक महाराष्ट्रमें 32 मामले आचु के हैं सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन Omicron के मामले महाराष्ट में और राजस्थान में हैं अभी तक भारत में 8 राज्यों में मामले मिले अब पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में भी पहुंचा चुका है,
कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन Omicron से पश्चिम बंगाल में 7 साल के बच्चे को मुर्शिदाबाद में चपेट में ले लिया है वहीं, तेलंगाना में दो विदेशी नागरिक ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं.केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया बुधवार को केरल में 4 और ओमिक्रोन के मामले दर्ज़ किए गए और इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या पांच तक पहुंच गई है
महाराष्ट्र में 4 और ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद महाराष्ट्र में ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या अब 32 हो गई है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में कोविड प्रतिबंधों को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सड़कों पर मुंबई पुलिस लोगों की चेकिंग कर रही है। महाराष्ट्र में जिन लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा है उनके ख़िलाफ़ ज़ुर्माना लगाया जा रहा है। वहीं महाराष्ट्र में COVID19 के 925 नए मामले सामने आए। 10 मरीज़ों की मौत हुई। सक्रिय मामलों की संख्या 6,467 है।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने कहा ओमिक्रोन वेरिएंट जिस तरह से बढ़ रहा है इसे देखते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर पर किसी भी बड़े कार्यक्रम को करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो धार्मिक स्थल खुले हैं उनमें दिशानिर्देशों का पालन करने की सख़्त हिदायत है
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया दिल्ली में अब तक करोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन Omicron 10 मामले पाए गए हैं। 10 में से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 9 अभी भी LNJP अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से कोई भी गंभीर मामला नहीं है
इन्हें भी पढ़ें-
Mouth ulcers मुंह के छालों का घरेलू 9 उपाय जरुर आजमायें
dal dhokli recipe,दाल ढोकली ऐसे बनाएं
horoscope- कुंडली12 भाव में कौन सा ग्रह उसका क्या असर जाने
COVID-19 UPDATE
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में 16 December को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के भारत में 7,974 नए मामले आये, और जबकि 15 December को 6,984 नए मामले आये थे,पिछले 24 घंटों में 7,948 ठीक हुए, इस दोरान देश में 343 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अभी तक करोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,76,478 है, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 87,245 हैं| कुल रिकवरी 3,41,54,879 , हुए हैं कुल मामले 3,47,18,602 हैं,
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 135.25 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैंसक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.25 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम,स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.38 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक
दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.57 प्रतिशत है,पिछले 73 दिनों से 2 प्रतिशत से कम,साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.64 प्रतिशत है; पिछले 32 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है,अभी तक कुल 66.02 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं
इन्हें भी पढ़ें-
Chopta Tungnath is one of the beautiful place of Uttarakhand
कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,
कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave
Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें
मिज़ोरम COVID-19 UPDATE
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 177नए मामले सामने आए, और इस दौरान कोरोना से 1 की मौत हुई। सक्रिय मामले 2,549 हैं मिज़ोरम में कोरोना के कुल मामले 1,39,024 हैं। मिज़ोरम में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों में से मरने वालों की कुल संख्या 529 हैं। मिज़ोरम में कोरोना के कुल डिस्चार्ज 1,35,946 हुए हैं
असम COVID-19 UPDATE
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार असम में कल तक कोरोना वायरस के 131नए मामले सामने आए,इस दौरान 177 लोग की रिकवरी हुए,कुल रिकवरी 6,10,430 हुई है, पिछले असम में 24 घंटों कोरोना से 2 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कोरोना से 6,137 कुल मौत हुई, असम में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,074 हैं| कुल मामले 6,18,988 हैं,
Documentary film .
Nature Safari Park Rajgir | Glass bridge ticket | राजगीर का नेचर सफारी पार्क
Himalayan women lifestyle Uttarakhand India,पहाड़ों की महिलाएं कैसे काम करती