भारत में भी अब तेजी से फैलने लगा ओमिक्रॉन Omicron संक्रमित की संख्या बढ़ कर हुई 99

दुनिया में तेजी से फैलने वाला करोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत में भी अब तेजी से फैलने लगा भारत में ओमिक्रॉन Omicron Variant के मामले अब बढ़ कर 99 हो चुकी है सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन Omicron Variant के मामले महाराष्ट ,दिल्ली और राजस्थान में हैं,तमिलनाडु में 28 संदिग्ध मिले,

दिल्ली में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित 10 और मामले मिले दिल्ली में संक्रमित की संख्या बढ़ कर 20 हो गई है ब्रिटेन और अमेरिका में तो Omicron के रिकॉर्डतोड़ मामले आरहे हैं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या अब 20 हो गई है इनमें से 10 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है

दुनिया में तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन Omicron Variant को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दक्षिण अफ्रीका के देशों में को चेतावनी दी है कि नए मामलों के बाद कुछ हफ्तों में मौतें हो सकती हैं.

https://livecultureofindia.com/national-राष्ट्रीय-news/covid-19-omicron-update-3/

COVID-19 UPDATE

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,59,932 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 66,15,07,694 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में 17 December को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के भारत में 7,447 नए मामले आये, और जबकि 16 December को 7,974 नए मामले आये थे, पिछले 24 घंटों में 7,886 ठीक हुए, इस दोरान देश में 391 लोगों की कोरोना से मौत हुई। भारत में अभी तक करोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,76,869 हुई, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 86,415 हैं| कुल रिकवरी 3,41,62,765 , हुए हैं कुल मामले 3,47,26,049 हैं,

इन्हें भी पढ़ें-

Chopta Tungnath is one of the beautiful place of Uttarakhand

कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,

कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave

Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें

भारत के किस राज्य में ओमिक्रॉन Omicron की कितनी संख्या ह

ओमिक्रॉन Omicron ने भारत में भी तेजी से फैलने की अपनी स्पीड पकड़ ली है. देश में अभी तक ओमिक्रॉन के 97 मरीज सामने आ चुके हैं
सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन Omicron Variant के मामले महाराष्ट ,दिल्ली और राजस्थान में हैं

1-चंडीगढ़ -1
2-राजस्थान -17
3-दिल्ली -20
4-गुजरात -5
5-पश्चिम बंगाल -1
6-महाराष्ट्र -32
7-कर्नाटक -8
8-केरल -5
9-तेलंगाना -8
10-आंध्र प्रदेश -1
11-तमिलनाडु-1

Documentary film .

Nature Safari Park Rajgir | Glass bridge ticket | राजगीर का नेचर सफारी पार्क

Himalayan women lifestyle Uttarakhand India,पहाड़ों की महिलाएं कैसे काम करती