भारत में COVID-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन Omicron UPDATE

दुनिया में 40 देशों में COVID-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन Omicron अपनी दस्तक दे चुका है,दुनिया में कोविड-19 की तीसरी लहर की स्थिति बनी हुई है भारत में COVID-19 Omicron के अभी तक 23 से ज्यादा केश मिले हैं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10 केश मिले जबकि राजस्थान में 9 कर्नाटक में दो और गुजरात,दिल्ली में एक एक केश अभी तक मिले हैं

महाराष्ट्र में COVID-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन Omicron को लेकर अब तक विदेश से आने वाले 30,000 यात्रियों की टेस्टिंग की गई है, 10 ऑमिक्रोन पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र के कोविड के लिए निगरानी अधिकारी डॉ. प्रदीप आवटे ने बताया, कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने और वैक्सीनेशन पूरा कराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने बताया मुंबई को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें क्वारंटीन करने के लिए कोविड सेंटर तैयार किए गए हैं। साथ ही 20 होटल भी हैं जहां वो रह सकते हैं। सभी अस्पतालों और कोविड सेंटरों में भी ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है,

बूस्टर डोज़ को लेकर राष्ट्रीय कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य राहुल पंडित ने बताया, बूस्टर डोज़ के लिए टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह NTAGI डाटा का अध्ययन कर रही है। कल ही NTAGI की बैठक हुई जिसमें कुछ निर्णय नहीं लिया गया है। छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन पर अध्ययन चालू है

COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,439 नए मामले सामने आए और कोरोना से 9,525 लोग ठीक हुए हैं।  पिछले 24 घंटों में 195 की कोरोना से मौत हुई।कोरोना से 4,73,952 कुल मौत हुई, कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 93,733 हैं| कुल रिकवरी3,40,89,137, हुए हैं कुल मामले3,46,56,822हैं,

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,13,130 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 65,06,60,144 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, देश में कुल वैक्सीनेशन: 1,29,54,19,975 हुई

इन्हें भी पढ़ें-

Mouth ulcers मुंह के छालों का घरेलू 9 उपाय जरुर आजमायें

dal dhokli recipe,दाल ढोकली ऐसे बनाएं

horoscope- कुंडली12 भाव में कौन सा ग्रह उसका क्या असर जाने

केरल COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,656 नए मामले सामने आए, और इस दौरान केरल में 5,180 लोग की रिकवरी हुए, पिछले 24 घंटों में केरल में 28 की कोरोना से मौत हुई। केरल में सक्रिय मामले 40,072 हैं।

मिज़ोरम COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के273 नए मामले सामने आए, और इस दौरान 627 लोग की रिकवरी हुए, पिछले 24 घंटों में मिज़ोरम में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। कोरोना से 508 कुल मौत हुई, मिज़ोरम में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 3,039 हैं| कुल रिकवरी1,33,510, हुए हैं मिज़ोरम में कुल मामले1,37,057क हैं,

असम COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार असम में कल तक कोरोना वायरस के 150 नए मामले सामने आए,इस दौरान 128 लोग की रिकवरी हुए,कुल रिकवरी 6,09,216 हुई है, पिछले असम में 24 घंटों कोरोना से 1 की मौत हुई है।।कोरोना से 6,127 कुल मौत हुई, असम में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,218 हैं| कुल मामले 6,17,908, हैं,

इन्हें भी पढ़ें-

Chopta Tungnath is one of the beautiful place of Uttarakhand

कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,

कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave

Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें

दिल्ली COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में कल तक कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए,इस दौरान 19 लोग की रिकवरी हुए,कुल रिकवरी 14,15,974 हुई है, पिछले दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना सेइस दौरान कोविड संक्रमित लोगों में कोई भी मौत दर्ज़ नहीं की गई। दिल्ली में अभी तक कोरोना से 25,099 कुल मौत हुई, दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 376 हैं| कुल मामले 14,41,449 हैं, राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक AQIआज 235 है जो कि खराब श्रेणी में है।

मिज़ोरम COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मिज़ोरम में मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 273 नए मामले आए और कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 3,039 हैं| इस दौरान 1,33,510 लोग कुल डिस्चार्ज हुए,कोरोना से 508 कुल मौत हुई, और कुल मामले: 1,37,057 हैं

Documentary film .

village life Uttarakhand India part 5, पलायन की मार

Himalayan women lifestyle Uttarakhand India,पहाड़ों की महिलाएं कैसे काम करती

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 129.54 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं,भारत में वर्तमान में 93,733 सक्रिय मामले,555 दिनों में सबसे कम मामले

सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.27 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम,स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.36 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक

पिछले 24 घंटों के दौरान 9,525 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,40,89,137 मरीज स्वस्थ हुए,बीते चौबीस घंटे के दौरान 8,439 नए मामले सामने आए,दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.70 प्रतिशत है,पिछले 65 दिनों से 2 प्रतिशत से कम,साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.76 प्रतिशत है; पिछले 24 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है

अभी तक कुल 65.06 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं