महबूबा मुफ्ती ने तालिबान का उदाहरण देकर केंद्र सरकार को दी चेतावनी
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कश्मीर संभाग के कुलगाम में केंद्र पर निशाना साधते हुए तालिबान को लेकर बेतुका बयान दिया,उन्होंने कहा अफगानिस्तान में तालिबान के डर से अमेरिका बोरिया-बिस्तर बांधकर वापस जाने पर मजबूर हो गया,महाशक्ति अमेरिका को अपनी सेना वापस बुलानी पड़ी।
महबूबा मुफ्ती ने कहा केंद्र सरकार हमारे सब्र का इम्तेहान मत लो। जिस दिन सब्र का इम्तेहान टूटेगा, आप भी नहीं रहोगे। मिट जाओगे।”अगर केंद्र सरकार वाजपेयी के सिद्धांत पर वापस नहीं आती है और बातचीत शुरू नहीं करती, तो बर्बादी होगी। कश्मीरी कमजोर नहीं हैं, वो बहुत बहादुर और धैर्यवान हैं।धैर्य बनाये रखने के लिए साहस चाहिए,जिस दिन धैर्य टूट गया तुम परास्त हो जाओगे।
Documentary film
Himalayan women lifestyle Uttarakhand India
village life Uttarakhand India part 5
पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती के इस बयाँन पर जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष रविंदर रेना ने मुफ्ती के तालिबानी बयान पर पलटवार किया , और कहा जो भारत के खिलाफ षडयंत्र करेगा उसे मिट्टी मे दफन कर दिया जाएगा।