अन्नपूर्णा की मूर्ति की पहुंची वराणसी, आज होगी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

काशी से 100 साल पहले चोरी हुई अन्नपूर्णा की मूर्ति वराणसी पहुंची, काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर में रानी भवानी स्थित उत्तरी गेट के बगल में  मूर्ति की पुनर्स्थापना की जाएगी।  पूरे विधि विधान से मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की  प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इसके लिए पूरा मंदिर सजाया गया है,18वीं सदी की इस मूर्ति में मां अन्नपूर्णा के एक हाथ में खीर का कटोरा और दूसरे हाथ में चम्‍मच है. जिसे माता का यह स्वरूप आस्था का प्रतीक माना जाता है.मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ करेंगे

इन्हें भी पढ़ें-

अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें

पहाड़ों की महिलाएं कैसे काम करती-himalayan women lifestyle

सर्दियों में ड्राई स्किन से बचें -10 Tips prevent dry skin

नोनी फल का जूस पीने के 9 फायदे – 9 Benefits of Noni Juice

मां अन्नपूर्णा की मूर्ति काशी से 100 साल पहले चोरी हुई थी मूर्ति कनाडा की आर्ट गैलरी में थी, मूर्ति को कनाडा से वापस भारत वापस लाया गया पिछले साल नवंबर में मन की बात कार्यक्रम का 29वां एपिसोड था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि एक सदी पहले भारत से चोरी की गई देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति को कनाडा से वापस लाया जाएगा. यह मूर्ति पीएम मोदी के वर्तमान संसदीय क्षेत्र वाराणसी से वर्ष 1913 के आसपास चोरी हुई थी और तस्करी कर कनाडा भेज दी गई थी.

इन्हें भी पढ़ें-

घर पर बनाएं पाव भाजी रेसिपी- Pav Bhaji recipe

कार्तिक महीना क्यों खास है हिंदू धर्म में-जाने जरूरी जानकारी

त्रिजुगी नारायण मंदिर- world oldest religious Temple-Kedarnath

मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की खासियतें

यह मूर्ति बहुत ही खास है मां अन्नपूर्णा की मूर्ति चुनार के बलुआ पत्‍थर से बनीहुई है इस मूर्ति को विशेषज्ञों ने 18 वीं सदी का बताया है. करीब तीन सदी पुरानी होने की वजह से यह मूर्ति काफी हद तक अपनी प्रकृति खो चुकी है. हालांकि ​कनाडा की आर्ट गैलरी में इसका रखरखाव काफी बेहतर रहा है. वाराणसी में आज भी इसी काल की कई मूर्तियां हैं, जो काशी के प्रस्‍तर कला की पहचान हैं

Documentary film 

ईगास बग्वाल Village Life Celebration Documentary PART-1- how to celebration Diwali in Uttarakhand village