यूक्रेन के पड़ोसी देशों से रविवार को विशेष उड़ानों द्वारा 2100 से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाया गया
भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 11 विशेष नागरिक उड़ानों के माध्यम से रविवार 6 मार्च को 2,135 भारतीयों को वापस लाया गया है। इसके साथ ही 22 फरवरी, 2022 को विशेष उड़ानें शुरू होने के बाद से अब तक 15,900 से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जा चुका है।
ऑपरेशन गंगा के तहत 66 विशेष नागरिक उड़ानों के जरिए देश लौटने वाले भारतीयों की संख्या 13,852 हो गई है। वहीं, अब तक आईएएफ ने 2,056 यात्रियों को वापस लाने के लिए कुल 10 उड़ानें भरी हैं। इसके अलावा इन देशों के लिए 26 टन राहत सामग्रियों को पहुंचाया है।
इन्हें भी पढ़ें-
Beautiful Place Badani Tal Uttarakhand | बधाणीताल
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
Winter Gaddiasthan of Makku Math Baba Tungnath ji
फेसियल करने का सही तरीका-The right way to do facial
रविवार की विशेष नागरिक उड़ानों में 9 नई दिल्ली और 2 मुंबई में उतरीं। इन 11 उडानों में से बुडापेस्ट से 6 उड़ानें, बुखारेस्ट से 2, सैजो से 2 और कोसिसे से 1 उड़ानें थीं।
वहीं, आज यानी सोमवार को बुडापेस्ट (5), सुसेवा (2) और बुखारेस्ट (1) से कुल 8 विशेष उड़ानें संचालित होने की उम्मीद है। इन उड़ानों के माध्यम से 1500 से अधिक भारतीयों को अपने देश वापस लाया जा सकेगा।
इन्हें भी पढ़ें-
सिंपल वेज बिरयानी रेसिपी-Easy Veg Biryani Recipe
दीपावली पूजन में 10 बातों का रखें ध्यान घर में होगी महालक्ष्मी की कृपा
Documentary film