रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों ने 2021 के दौरान मिशन जीवन रक्षा के तहत 601 लोगों की जिंदगी बचाई
मिशन जीवन रक्षा के तहत साल 2021 के दौरान रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ कर्मियों ने अपनी सुरक्षा की चिंता किए बिना अपनी ड्यूटी की सीमा से कहीं आगे जाकर 601 व्यक्तियों की जिंदगी को बचाया। एनसीआर (उत्तर प्रदेश) के भरवारी रेलवे स्टेशन पर 2 मार्च, 2021 को हेड कांस्टेबल ज्ञान चंद ने अदम्य साहस दिखाते हुए आत्महत्या की कोशिश करने वाली एक महिला को बचाते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया।
रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ ने मिशन जीवन रक्षा के तहत मिशन मोड में लोगों की जिंदगी को बचा रही है। इस मिशन के तहत पिछले चार वर्षों में आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशनों पर चलती ट्रेनों के पहियों की चपेट में आने से 1,650 लोगों की जिंदगी बचाई है। बीते 4 वर्षों में जीवन बचाने में आरपीएफ कर्मियों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए भारत के माननीय राष्ट्रपति ने आरपीएफ कर्मियों को 9 जीवन रक्षा पदक और एक वीरता पदक से सम्मानित किया है।
महामारी के दौरान रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ ने 522 ऑक्सीजन विशेष ट्रेनों को शुरुआती स्टेशन से गंतव्य तक सुरक्षा प्रदान की प्रमुख स्टेशनों पर कोविड सहायता बूथों को संचालित किया गया, जिन्होंने कई स्रोतों से सत्यापित जानकारी प्राप्त की और जरूरतमंदों को तत्काल सहायता प्रदान करने के अलावा उन्हें कोविड संसाधनों की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्रदान की।
इन्हें भी पढ़ें-
कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,
कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave
Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें
राजगीर बिहार में घूमने लायक एक सुंदर जगह जो कश्मीर की तरह दिखता है
प्रोटोकॉल के अनुरूप कोविड उचित व्यवहार के अनुपालन यानी मास्क पहनना, सैनिटाइजर उपयोग करना और शारीरिक दूरी बनाए रखने को सुनिश्चित किया गया। 2021 के दौरान 26 आरपीएफ कर्मियों ने काम के दौरान कोविड संक्रमित होने के चलते अपनी जिंदगी न्यौछावर कर दी।
Documentary film .
उत्तराखंड में महाभारत में चक्रव्यूह का मंचन-culture documentary