भारत में अब अगले 1 महीने तक घर-घर जाकर लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज़
भारत में अब तक जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं लगाई है सरकार घर घर जाकर उन लोगों को COVID-19 वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने जा रही है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया हमारी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ विस्तार में चर्चा हुई। आने वाले दिनों में हम अगले एक महीने ‘हर-घर दस्तक’ Door-to-Door टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, अगले 1 महीने तक घर-घर जाकर ऐसे 12 करोड़ लोगों को चिन्हित किया जाएगा जिन्होंने दूसरी डोज़ नहीं लगवाई, उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी,देश में 48 ज़िलों को चिन्हित किया गया है जहां पहली डोज़ 50% से कम लोगों को लगाई गई है। वहां विशेष अभियान के तहत वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसपर विस्तार से चर्चा हुई है हमें हर ज़िले का पूर्ण रूप से टीकाकरण करना है। मुझे विश्वास है की हम सब देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने व संपूर्ण टीकाकरण की तरफ साथ मिलकर काम करेंगे।
इन्हें भी पढ़ें-
छठ पूजा में किन की पूजा होती और कैसे मनाते हैं
Deepawali 2021 | दिवाली में लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त
चम्बा उत्तराखंड का खुबसूरत पर्यटक स्थल में से एक है
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
अभी तक कुल वैक्सीनेशन 1,04,04,99,873 हो चूका
28 October 2021 COVID-19 UPDATE
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,156 नए मामले आये,और 17,095 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए,जबकि 27 October को कोरोना वायरस के 13,451 आये नए केस आये थे,
पिछले 24 घंटों में 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कोरोना वायरस से अभी तक मरने वालों की कुल संख्या 4,56,386 पहुंच चुकी है,और कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,60,989 हैं अभी तक कुल मामले 3,42,31,809,अभी तक की कोरोना वायरस से 3,36,14,434, लोग ठीक हुए,
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में 27 October तक कोरोना वायरस के लिए 12,90,900 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,44,98,405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं,
केरल COVID-19 UPDATE
केरल में अभी भी करोना वायरस के सबसे ज्यादा केस आए हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,445नए मामले सामने आए, और इस दौरान 6,723 लोग डिस्चार्ज हुए, पिछले 24 घंटों 93 की कोरोना से मौत हुई।कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 76,554 हैं,
मिज़ोरम COVID-19 UPDATE
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 547 नए मामले सामने आए, और इस दौरान मिज़ोरम में कुल 1,11,752 लोग डिस्चार्ज हुए, पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई, कोरोना से कुल 424 मौत हुई, मिज़ोरम में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 7,320 हैं,कुल मामले 1,19,496 हैं,
इन्हें भी पढ़ें-
शिवलिंग की महत्ता उनकी रचना और रूपों का निर्माण
Natural Protein Facial Peck for Dry Skin | नेचुरल फेस पेक
दिल को रखें फिट रखने के लिए अपने खाने की डाइट में इन्हें शामिल करें
दिल्ली COVID-19 UPDATE
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38 नए मामले सामने आए, और इस दौरान 13 लोग डिस्चार्ज हुए, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में एक भी मौत दर्ज़ नहीं की गईं। कोरोना से कुल25,091 मौत हुई, कोरोना वायरस के सक्रिय मामले348 हैं,
Documentary film
village life Uttarakhand India part 5
Documentary on how people of Uttarakhand live in village
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 104.04 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं
बीते चौबीस घंटे में 16,156 नए मामले सामने आए,स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.20 प्रतिशत। मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक
पिछले 24 घंटों में 17,095 कोविड रोगी ठीक हुए; स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 3,36,14,434 हो चुकी है,सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.47% प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम
भारत में वर्तमान में 1,60,989 सक्रिय मामले हैं, 243 दिनों में सबसे कम,साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.19% प्रतिशत है; पिछले 34 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है,दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.25% प्रतिशत है,पिछले 24 दिनों से 2% प्रतिशत से कम
अभी तक कुल 60.44 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं