श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई रविवार को खुलेंगे
इस साल श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 8 मई को सुबह 6 बजकर 15 मिनट में खुलेंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी को तय करने की परम्परा है।आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर नरेंद्र नगर स्थित राजमहल में धार्मिक समारोह में पूजा अर्चना और पंचाग की गणना की गई। समारोह में राज परिवार, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की उपस्थिति में धर्माचार्यों ने पंचाग गणना के बाद बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गयी। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल मानकों का पालन किया गया।
इन्हें भी पढ़ें-
त्रिजुगी नारायण मंदिर, world oldest religious Temple
कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,
सूर्य भगवान की पूजा | benefits of surya pooja
Documentary film .
उत्तराखंड पहाड़ों में कैसे रहते हैं भाग 6 ,चोलाई की खेती कैसे करते हैं