सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का शवआज पहुंचेंगा दिल्ली,शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार,उत्तराखंड में 3 दिन का राजकीय शोक
सीडीएस सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शव को आज दिल्ली लाया जायेगा,शुक्रवार को जनरल रावत का शव उनके आवास पर आम लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा. लोग सुबह 11 बजे से दोपहर के दो बजे तक उन्हें आखिरी सलामी दे सकेंगे,इसके बाद उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी. उनका आखिरी सफर कामराज मार्ग से शुरू होगा, जो कि दिल्ली कैनटोनमेंट के ब्रार स्क्वायर श्मशान घाट पर जाकर खत्म होगा,
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीडीएस बिपिन रावत जी के निधन पर राज्य में 3 दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा देश के चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत जी के निधन से पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर है। उत्तराखण्ड सरकार ने पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। और कहा इस दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज अर्धनत रहेगा व किसी प्रकार के सरकारी समारोह का आयोजन नहीं होगा।
तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायु सेना का IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था इस सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। इनमें ( CDS) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, सहित 14 लोग मोजूद थे, हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS Bipin Rawat और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी।