10January 2022 omicron COVID-19 UPDATE देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या पहुंची 4 हजार के पार
10January 2022 omicron COVID-19 UPDATE देश में करोना की तीसरी लहर का कहर जारी है करोना का नया वैरिंट ओमिक्रॉन (Omicron) देश में फेलता जा रहा है, देश में ओमिक्रॉन की 4,033 पहुंच गई जो कल तक 3,623थी. पिछले 24 घंटों में अमिक्रोन के 4,033 मामलों में से 1,552 मरीज़ ठीक भी हो गए, ओमिक्रॉन अभी तक देश के 27 राज्यों में फैल चुका है
सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन (Omicron) के सबसे ज्यादा केश महाराष्ट्र और राजस्थान में हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 207 नए मामले आए,महाराष्ट्र में अब ओमिक्रॉन (Omicron) केशों की संक्या 1216 हो गई जो कल तक 1,009 थी , वहीं दुसरे नम्बर पर राजस्थान आगया है राजस्थान में ओमिक्रॉन की 529 मामले हैं. तीसरे नंबर पर दिल्ली रहा. दिल्ली में ओमिक्रॉन (Omicron) की संख्या 513 है.
आज से देशभर में ओमिक्रॉन (Omicron)को देखते हुए हेल्थकेयर व फ़्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60+ आयु के लोगों को डॉक्टर की सलाह पर Precaution Dose देने का कार्यक्रम शुरू हो गया है। क़रीब 1 करोड़ से अधिक हेल्थ व फ़्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60+ नागरिकों को उनकी PrecautionDose हेतु रिमाइंडर SMS भेजे जा रहे है। COWIN पर अपॉइंटमेंट पहले से शुरू है।
राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या-10 January 2022 omicron COVID-19 UPDATE
Statewise status of Omicron Variant
|
COVID-19 UPDATE -कोरोना अपडेट
देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले बढ़ रहे हैं वहीं देश में COVID-19 करोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. 10 जनवरी 2022 को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के भारत में 1,79,723 नए मामले आये, जबकि 9 जनवरी 2022 कोरोना वायरस के भारत में 1,59,632 नए मामले आये थे. और COVID-19 के पिछले 24 घंटों में 46,569 ठीक हुए, वहीं करोना से 146 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
देश में कोरोना के एक्टिव केशों की संक्या बढ़ कर 7,23,619 हो गई है अभी तक करोना से कुल रिकवरी 3,45,00,172 हो गई है, अभी तक कोरोना से 4,83,936 लोगों की मौतें हुई हैं.
इन्हें भी पढ़ें-
कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,
कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave
Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें
राजगीर बिहार में घूमने लायक एक सुंदर जगह जो कश्मीर की तरह दिखता है
कुल वैक्सीनेशन 1,51,94,05,951 हुआ. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में 9 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए 13,52,717 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 69,15,75,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं|
वर्तमान में रिकवरी दर 96.98 प्रतिशत है a
करोना से महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44,388 नए मामले आये,जबकि महाराष्ट्र में इससे पहले दिन कोरोना वायरस के 41,434 नए मामले आये थे,पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44,388 नए मामलों में से 15,351 लोग करोना से ठीक हों कर होस्पिटल से डिस्चार्ज हुए,वहीं करोना से 12 लोगों ने दम तोड़ा.महाराष्ट्र में करोना के संक्रमित सक्रिय मामले 2,02,259 हैं. महाराष्ट्र राज्य 44,388 नए मामलों मे से अकेले मुंबई में COVID19 के 19,474 नए मामले सामने आए हैं।वहीं 8,063 लोग करोना से ठीक हों कर होस्पिटल से डिस्चार्ज हुए, इस दौरान 7 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। मुंबई में करोना के संक्रमित कुल सक्रिय मामले 1,17,437 हैं
देश की राजधानी दिल्ली में करोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करोना के 22,751 नए मामले सामने आए हैं।जबकि इससे पहले दिन दिल्ली में करोना के 20,181 नए मामले सामने आए थे, दिल्ली में 22,751 नए मामलों में से इस दौरान करोना से 10,179 लोग डिस्चार्ज हुए और इस दौरान करोना से17 लोगों की मृत्यु हुई। दिल्ली में करोना से अभी तक कुल 25,160 लोगों की मृत्यु हुई। दिल्ली में करोना के सक्रिय मामले 60,733 हैं,पॉजिटिविटी रेट 23.53 % है|
Documentary film .
उत्तराखंड में महाभारत में चक्रव्यूह का मंचन-culture documentary