12January 2022 omicron COVID-19 UPDATE देश में ओमिक्रॉन की संख्या हुई 4,868, कोरोना के नए मामले पहुंचे 2 लाख के पास
12January 2022 omicron COVID-19 UPDATE देश में करोना की तीसरी लहर का कहर जारी है जहाँ कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले आये, सबसे ज्यादा करोना के मामले पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल और दिल्ली,तमिलनाडु कर्नाटक में है, वहीं करोना का नया वैरिंट ओमिक्रॉन (Omicron) देश में फेलता जा रहा है,
ओमिक्रॉन अभी तक देश के 27 राज्यों में फैल चुका है, देश में ओमिक्रॉन की 4,868 पहुंच गई जो कल तक 4,461 थी. पिछले 24 घंटों में अमिक्रोन के 4,868 मामलों में से 1,805 मरीज़ ठीक भी हो गए,
देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के सबसे ज्यादा केश महाराष्ट्र और राजस्थान में हैं. महाराष्ट्र में अब ओमिक्रॉन (Omicron) केशों की संख्या 1,281 हो गई जो कल तक 1,247 थी ,1,281ओमिक्रॉन की संख्या में से 499 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं दुसरे नम्बर पर राजस्थान आ गया है राजस्थान में ओमिक्रॉन की 645 मामले हैं. तीसरे नंबर पर दिल्ली रहा. दिल्ली में ओमिक्रॉन (Omicron) की संख्या 546 है. 546 ओमिक्रॉन की संख्या में से 57 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
केरल में ओमिक्रॉन (Omicron) की संख्या 350 है. 350 ओमिक्रॉन की संख्या में से 140 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया केरल में डेल्टा वेरिएंट के कारण मामले बढ़ रहे हैं।केरल में डेल्टा और ओमिक्रोन दोनों वेरिएंट मौजूद हैं। एक हफ्ते में मामलों में 100% की वृद्धि हुई
राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या-12 January 2022 omicron COVID-19 UPDATE
Statewise status of Omicron Variant
|
COVID-19 UPDATE -कोरोना अपडेट
देश में COVID-19 के 12 जनवरी 2022 को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले आये, जबकि10 जनवरी 2022 कोरोना वायरस के भारत में 1,68,063 नए मामले आये थे. COVID-19 से पिछले 24 घंटों में 60,405 ठीक हुए, वहीं करोना से 442 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
इन्हें भी पढ़ें-
कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,
कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave
Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें
राजगीर बिहार में घूमने लायक एक सुंदर जगह जो कश्मीर की तरह दिखता है
देश में कोरोना के एक्टिव केशों की संक्या बढ़ कर 9,55,319 हो गई है अभी तक करोना से कुल रिकवरी 3,46,30,536 हो गई है, अभी तक कोरोना से 4,84,655 लोगों की मौतें हुई हैं. देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 11.05% है।
सबसे ज्यादा करोना के मामले पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल और दिल्ली,तमिलनाडु कर्नाटक में है, करोना संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर महाराष्ट्र है जहाँ 34424 नए मामले आये दूसरे नंबर पर दिल्ली 21259 नए मामले आये, तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल 21098 नए मामले आये है कर्नाटक 15379 नए मामले आये, तमिलनाडु 14473 नए मामले आये हैं,
महाराष्ट्र COVID-19 UPDATE
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में करोना के मामलों में कल थोड़ी कमी देखी गई थी पिछले 24 घंटे में 34,424 नए मामले आये,जबकि महाराष्ट्र में इससे पहले दिन कोरोना वायरस के 33,470 नए मामले आये थे, वहीं करोना से 22 लोगों ने दम तोड़ा.महाराष्ट्र में करोना के संक्रमित सक्रिय मामले 2,21,477 हैं. ओमिक्रोन 1,281 हैं
महाराष्ट्र राज्यमें 34,424 नए मामलों मे से अकेले मुंबई में करोना के 11,647 नए मामले सामने आए हैं।वहीं इस दौरान 2 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। मुंबई में करोना के संक्रमित कुल सक्रिय मामले 1,00,523 हैं,
दिल्ली COVID-19 UPDATE
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करोना के 21,259 नए मामले सामने आए हैं।और इस दौरान करोना से 23 लोगों की मृत्यु हुई। दिल्ली में करोना के सक्रिय मामले 74,881 हैं पॉज़िटिविटी रेट 25.65% है।
तमिलनाडु COVID-19 UPDATE
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में करोना के 15,379 नए मामले सामने आए हैं।जबकि तमिलनाडु में करोना से 3,043 लोग डिस्चार्ज हुए और इस दौरान करोना से 20 लोगों की मृत्यु हुई। तमिलनाडु में करोना से अभी तक कुल 38,394 लोगों की मृत्यु हुई। तमिलनाडु में करोना के सक्रिय मामले 75,083 हैं
Documentary film .
उत्तराखंड में महाभारत में चक्रव्यूह का मंचन-culture documentary
केरल COVID-19 UPDATE
केरल में पिछले 24 घंटे में करोना के 9,066 नए मामले सामने आए हैं।जबकि केरल में करोना से 2,064 लोग डिस्चार्ज हुए और इस दौरान करोना से 19 लोगों की मृत्यु हुई। केरल में करोना से अभी तक कुल 50,053 लोगों की मृत्यु हुई।केरलमें करोना के सक्रिय मामले 44, 441 हैं