प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 13वें ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता,पुतिन ने उठाया अफगानिस्तान का मुद्दा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 13वें ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं।कोरोना-19 की वजह से यह सम्मेलन डिजिटल तरीके से आयोजित की जा रही है. ब्रिक्स में ब्राजील, भारत, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा मौका है इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 2016 में उन्होंने गोवा में सम्मेलन की अध्यक्षता की थी. 13th BRICS Summit बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो भी शामिल हैं|
13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने कहा ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ पर इस समिट की अध्यक्षता करना मेरे और भारत के लिए खुशी की बात है। आज की इस बैठक के लिए हमारे पास विस्तृत एजेंडा है पिछले डेढ़ दशक में ब्रिक्स ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। आज हम विश्व की उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक प्रभावकारी आवाज़ है। विकासशील देशों की प्राथमिकताओं पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए भी यह मंच उपयोगी रहा है
आतंकवाद को लेकर 13वें ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- आतंकवाद से मिलकर लड़ें ब्रिक्स देश, संसाधनों का भी साझा इस्तेमाल हो
इन्हें भी पढ़ें-
Beautiful Place Badani Tal Uttarakhand | बधाणीताल
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
Winter Gaddiasthan of Makku Math Baba Tungnath ji
फेसियल करने का सही तरीका-The right way to do facial
13वें ब्रिक्स सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अफगानिस्तान का मुद्दा उठाया पुतिन ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना और उसके सहयोगियों की वापसी ने एक नया संकट पैदा कर दिया है,यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा को कैसे प्रभावित करेगा। अफगानिस्तान को अपने पड़ोसी देशों के लिए खतरा नहीं बनना चाहिए, आतंकवाद और ड्रग तस्करी का स्रोत न बने।ब्रिक्स की दुनिया में साख बढ़ी है ब्रिक्स में भारत निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका
Documentary film