13January 2022 omicron COVID-19 UPDATE पिछले 24 घंटों में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा ढाई लाख के पास,
13January 2022 omicron COVID-19 UPDATE देश में करोना के मामलों में पिछले 24 घंटों में में भारी उछाल देखी गई है पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,47,417 नए मामले आये, करोना की सबसे खराब स्थिति मुंबई में देखी गई है सबसे ज्यादा करोना के मामले पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल और दिल्ली,तमिलनाडु कर्नाटक में है, वहीं करोना का नया वैरिंट ओमिक्रॉन (Omicron) देश में फेलता जा रहा है,
ओमिक्रॉन अभी तक देश के 28 राज्यों में फैल चुका है, देश में ओमिक्रॉन की 5,488 पहुंच गई जो कल तक 4,868 थी. पिछले 24 घंटों में अमिक्रोन के 5,488 मामलों में से 2,162 मरीज़ ठीक भी हो गए,
देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के सबसे ज्यादा केश महाराष्ट्र और राजस्थान में हैं. महाराष्ट्र में 86 मामले आए हैं, महाराष्ट्र में अब ओमिक्रॉन (Omicron) केशों की संख्या 1,367 हो गई जो कल तक 1,281 थी ,1,367ओमिक्रॉन की संख्या में से 734 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं दुसरे नम्बर पर राजस्थान आ गया है राजस्थान में ओमिक्रॉन की 792 मामले हैं. तीसरे नंबर पर दिल्ली रहा. दिल्ली में ओमिक्रॉन (Omicron) की संख्या 549 है. 549 ओमिक्रॉन की संख्या में से 57 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
केरल में डेल्टा और ओमिक्रोन दोनों वेरिएंट मौजूद हैं। डेल्टा वेरिएंट के कारण मामले बढ़ रहे हैं। केरल में ओमिक्रॉन (Omicron) की संख्या 486 है. 486 ओमिक्रॉन की संख्या में से 140 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या-13 January 2022 omicron COVID-19 UPDATE
इन्हें भी पढ़ें-
कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,
कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave
Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें
राजगीर बिहार में घूमने लायक एक सुंदर जगह जो कश्मीर की तरह दिखता है
Statewise status of Omicron Variant
|
COVID-19 UPDATE -कोरोना अपडेट
देश में COVID-19 के 13 जनवरी 2022 को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,47,417 नए मामले आये, जबकि12 जनवरी 2022 कोरोना वायरस के भारत में 1,94,720 नए मामले आये थे. जो कल से 52,697 मामले ज़्यादा आए हैं, COVID-19 से पिछले 24 घंटों में 84,825 ठीक हुए, वहीं करोना से सक्रिय मामलों की संख्या 11,17,531 है। देश में करोना की दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13.11% है।
सबसे ज्यादा करोना के मामले पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल और दिल्ली,तमिलनाडु कर्नाटक में है, करोना संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर महाराष्ट्र है जहाँ 46,723 नए मामले आये दूसरे नंबर पर दिल्ली 27,561 नए मामले आये, तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल 22,155 नए मामले आये है कर्नाटक 21,390 नए मामले आये, तमिलनाडु 17,934 नए मामले आये हैं,
महाराष्ट्र COVID-19 UPDATE
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 46,723 नए मामले आये,जबकि महाराष्ट्र में इससे पहले दिन कोरोना वायरस के 34,424 नए मामले आये थे, वहीं करोना से 28,041 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। करोना से महाराष्ट्र में 32 लोगों ने दम तोड़ा. महाराष्ट्र में करोना के संक्रमित सक्रिय मामले 2,40,122 हैं. ओमिक्रोन1,367 हैं
महाराष्ट्र राज्यमें 46,723 नए मामलों मे से अकेले मुंबई में करोना के 16,420 नए मामले सामने आए हैं।वहीं इस दौरान 7 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। मुंबई में करोना के 14,649 लोग ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 265 पुलिसकर्मी कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसमें से सबसे अधिक 126 मौतें मुंबई पुलिस में हुईं। मुंबई राज्य में कोविड-19 के 2,145 सक्रिय मामले हैं।
Documentary film .
उत्तराखंड में महाभारत में चक्रव्यूह का मंचन-culture documentary
कर्नाटक COVID-19 UPDATE
पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में COVID19 संक्रमित के 21,390 नए मामले आये, वहीं करोना से 1,5418 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। करोना से कर्नाटक में 10 लोगों ने दम तोड़ा. कर्नाटक में करोना के संक्रमित सक्रिय मामले 93,099 हैं. करोना से कर्नाटक में अभी तक 38,389 लॉग इन की कुल मृत्यु हो चुकी है. पॉज़िटिविटी रेट: 10.96% हैं
दिल्ली COVID-19 UPDATE
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करोना के 27,561 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले दिन कोरोना वायरस के 21,259 नए मामले आये थे, और इस दौरान करोना से 40 लोगों की मृत्यु हुई। दिल्ली में करोना के 14,957 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। दिल्ली में करोना के सक्रिय मामले 87,445 हैं पॉज़िटिविटी रेट26.22% है।
केरल COVID-19 UPDATE
केरल में पिछले 24 घंटे में 12,742 नए मामले आये,जबकि केरल में कोरोना वायरस के 2,552 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं करोना से 23 लोगों ने दम तोड़ा.करोना से अभी तक 50,254 लोगों ने दम तोड़ा. केरल में करोना के संक्रमित सक्रिय मामले 54,430 हैं.
तमिलनाडु COVID-19 UPDATE
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में करोना के 17,934 नए मामले सामने आए हैं।जबकि तमिलनाडु में करोना से 4,039 लोग डिस्चार्ज हुए और इस दौरान करोना से 19 लोगों की मृत्यु हुई। तमिलनाडु में करोना से अभी तक कुल 38, 413 लोगों की मृत्यु हुई। तमिलनाडु में करोना के सक्रिय मामले 88,959 हैं.
पश्चिम बंगाल COVID-19 UPDATE
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में करोना के 22,155 नए मामले सामने आए हैं।जबकि पश्चिम बंगाल में करोना से 8,117 लोग डिस्चार्ज हुए और इस दौरान करोना से 23 लोगों की मृत्यु हुई। पश्चिम बंगाल में करोना से अभी तक कुल 19,959 लोगों की मृत्यु हुई।पश्चिम बंगाल में करोना के कुल सक्रिय मामले 1,16,251 हैं.पश्चिम बंगाल में पॉज़िटिविटी रेट: 30.86% है.