14January 2022 omicron COVID-19 UPDATE देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के नए मामले 2 लाख 64 हजार के पार, रिकबरी रेट 95.20 प्रतिशत

14January 2022 omicron COVID-19 UPDATE देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,64,202 नए मामले आये, करोना की सबसे खराब स्थिति मुंबई में देखी गई है सबसे ज्यादा करोना के मामले पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र और दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक में है, वहीं करोना का नया वैरिंट ओमिक्रॉन (Omicron) देश में फेलता जा रहा है,

ओमिक्रॉन अभी तक देश के 28 राज्यों में फैल चुका है, देश में ओमिक्रॉन की 5,753 पहुंच गई जो कल तक 5,488 थी. ओमाइक्रोन मामलों में 4.83% की वृद्धि हुई,

COVID-19 UPDATE -कोरोना अपडेट

देश में COVID-19 के 14 जनवरी 2022 को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,64,202 नए मामले आये, जबकि13 जनवरी 2022 कोरोना वायरस के भारत में 2,47,417 नए मामले आये थे. COVID-19 से  पिछले 24 घंटों में 1,09,345 ठीक हुए, वहीं करोना से सक्रिय मामलों की संख्या12,72,073 है। देश में करोना की दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 14.78 प्रतिशत है। करोना से 315 लोगों ने दम तोड़ा.

सबसे ज्यादा करोना के मामले पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल और दिल्ली, कर्नाटक में है, करोना संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर महाराष्ट्र है जहाँ 46,406 नए मामले आये दूसरे नंबर पर दिल्ली 28,867 नए मामले आये, तीसरे नंबर पर कर्नाटक रहा जहाँ कर्नाटक 25,005 नए मामले आये है वहीं चोथे नम्बर पर पश्चिम बंगाल 23,467 आये,

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 155.28 करोड़ के पार पहुंचा। 13 जनवरी 2022 शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 63 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गई हैं

इन्हें भी पढ़ें-

Chopta Tungnath  Uttarakhand

कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,

कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave

Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें

राजगीर बिहार में घूमने लायक एक सुंदर जगह जो कश्मीर की तरह दिखता है

महाराष्ट्र  COVID-19 UPDATE

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 46,406 नए मामले आये,जबकि महाराष्ट्र में इससे पहले दिन कोरोना वायरस के 46,723 नए मामले आये थे, वहीं करोना से 34,658 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। करोना से महाराष्ट्र में 36 लोगों ने दम तोड़ा.

महाराष्ट्र राज्यमें 46,406 नए मामलों मे से अकेले मुंबई में करोना के 13,702 नए मामले सामने आए हैं।वहीं इस दौरान 6 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। मुंबई में करोना के 20,849 लोग ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 265 पुलिसकर्मी कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसमें से सबसे अधिक 126 मौतें मुंबई पुलिस में हुईं।मुंबई राज्य में कोविड-19 के 95,12 सक्रिय मामले हैं।

कर्नाटक COVID-19 UPDATE

पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में COVID19 संक्रमित के 25,005 नए मामले आये, वहीं करोना से 2,363 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। करोना से कर्नाटक में 8 लोगों ने दम तोड़ा. कर्नाटक में करोना के संक्रमित सक्रिय मामले 1,15,733 हैं. करोना से कर्नाटक में अभी तक 38,396 lलोगों की कुल मृत्यु हो चुकी है.

दिल्ली  COVID-19 UPDATE

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करोना के 28,867 नए ​​​​मामले सामने आए हैं। इससे पहले दिन कोरोना वायरस के 27,561 नए मामले आये थे, और इस दौरान करोना से 31 लोगों की मृत्यु हुई। दिल्ली में करोना के 22,121 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। दिल्ली में करोना के सक्रिय मामले 94,160 हैं,

केरल  COVID-19 UPDATE

केरल में पिछले 24 घंटे में 3,468 नए मामले आये,जबकि केरल में कोरोना वायरस के 3,252 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं करोना से 21 लोगों ने दम तोड़ा.करोना से अभी तक 50,275 लोगों ने दम तोड़ा.

Documentary film .

उत्तराखंड में महाभारत में चक्रव्यूह का मंचन-culture documentary

पश्चिम बंगाल  COVID-19 UPDATE

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में करोना के 23,467 नए ​​​​मामले सामने आए हैं।जबकि पश्चिम बंगाल में करोना से 8,139 लोग डिस्चार्ज हुए और इस दौरान करोना से 26 लोगों की मृत्यु हुई। पश्चिम बंगाल में करोना से अभी तक कुल 19,985 लोगों की मृत्यु हुई।पश्चिम बंगाल में करोना के कुल सक्रिय मामले 1,31,553 हैं.