17January 2022 omicron COVID-19 UPDATE पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,लाख 58 हजार आये नए मामले , दिल्ली और मुंबई में कोरोना की रफ़्तार में लगातार कमी
17January 2022 omicron COVID-19 UPDATE देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,58,089, नए मामले आये, मुंबई में भी कोरोना की रफ़्तार में लगातार कमी देखि गई कोरोना की रफ़्तार की कमी महाराष्ट्र, और दिल्ली, में रही , वहीं देश में करोना का नया वैरिंट ओमिक्रॉन (Omicron के कुल मामले 8,209 पहुंचे,
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रोन के 8 मामले सामने आए हैं महाराष्ट्र में omicron के कुल मामलों की संख्या 1,738 है। देश में ओमिक्रॉन अभी तक देश के 29 राज्यों में फैल चुका है, देश में ओमिक्रॉन की 8,209 पहुंच गई जो कल तक 7,743 थी.
राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या omicron COVID-19 UPDATE
राज्यों में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले
|
17 जनवरी 2022 को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के लिए 13,13,444 सैंपल टेस्ट किए गए, इस से पहले दिन कोरोना वायरस के 16,65,404 सैंपल टेस्ट किए गए थे, पिछले 24 घंटों तक कोरोना वायरस के कुल 70,37,62,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं
COVID-19 UPDATE-कोरोना अपडेट
देश में COVID-19 के 17 जनवरी 2022 को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए मामले आये, जबकि16 जनवरी 2022 कोरोना वायरस के भारत में 2,71,202 नए मामले आये थे. पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 2,58,089 नए मामले में से 1,51,740 लोगों की रिकवरी हुईं, करोना से 385 लोगों ने दम तोड़ा. वहीं करोना से सक्रिय मामलों की संख्या16,56,341 है।
पिछले एक-दो दिनों से महाराष्ट्र, दिल्ली, में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है कोरोना सबसे ज्यादा करोना के मामले पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल और कर्नाटक,दिल्ली, में है,
इन्हें भी पढ़ें-
कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,
कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave
Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें
राजगीर बिहार में घूमने लायक एक सुंदर जगह जो कश्मीर की तरह दिखता है
दिल्ली COVID-19 UPDATE
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में COVID19 संक्रमित के 18,286 नए मामले आये, वहीं करोना के सक्रिय मामले घटकर 89,819 हो गए हैं। करोना से दिल्ली में 28 लोगों ने दम तोड़ा. दिल्ली में करोना के कुल पॉजिटिविटी दर 27.87%प्रतिशत है,
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग में लगातार गिरावट भी देखी गई है विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की टेस्टिंग कम होने की वजह से यह कमी भी हो सकती है इसका वजह भी आप यह मान सकते हैं
13 जनवरी 98832 कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 28867
14 जनवरी 79578 कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 24383
15 जनवरी 67624कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 20718
16 जनवरी 65621कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 18286
Documentary film .
उत्तराखंड में महाभारत में चक्रव्यूह का मंचन-culture documentary
महाराष्ट्र COVID-19 UPDATE
पिछले एक-दो दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना की रफ़्तार में कमी देखी गई है महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 41,327 नए मामले आये,जबकि महाराष्ट्र में इससे पहले दिन कोरोना वायरस के 42,462 नए मामले आये थे, करोना से महाराष्ट्र में 29 लोगों ने दम तोड़ा.सक्रिय मामले 2,65,346 हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 8 मामले दर्ज़ किए गए,
महाराष्ट्र राज्य के 41,327 नए मामलों मे से अकेले मुंबई में करोना के 7,895 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई में भी कोरोना की रफ़्तार में कमी देखी गई है, इससे पहले दिन मुंबई में कोरोना वायरस के 10,661 नए मामले आये थे, वहीं इस दौरान 11 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। मुंबई में करोना के 60,371 सक्रिय मामले हैं।
करोना से पिछले 24 घंटों में मुंबई पुलिस के 63 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। अब तक कुल 127 कर्मियों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामले 1,333 हैं वहीं मुंबई में UAE सहित दुबई से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब अनिवार्य रूप से 7-दिवसीय होम क्वारंटाइन और आगमन पर RT-PCR जांच में छूट दी गई है
गुजरात COVID-19 UPDATE
पिछले 24 घंटे में गुजरात में COVID19 संक्रमित के 10,150 नए मामले आये,और 6,096 लोग डिस्चार्ज हुए, करोना से गुजरात में 8 लोगों की मृत्यु हुई है।
पश्चिम बंगाल COVID-19 UPDATE
पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में COVID19 संक्रमित के 14,938 नए मामले आये, वहीं करोना के 1,60,305 कुल सक्रिय मामले हैं। करोना से पश्चिम बंगाल में 36 लोगों ने दम तोड़ा. पश्चिम बंगाल में करोना के कुल पॉजिटिविटी दर 27.73प्रतिशत है,