19January 2022 omicron COVID-19 UPDATE देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,लाख 82,हजार के पार
19January 2022 omicron COVID-19 UPDATE देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,82,970, नए मामले आये, मुंबई में भी कोरोना की रफ़्तार में लगातार कमी देखि गई कोरोना की रफ़्तार की कमी महाराष्ट्र, और दिल्ली, में रही , वहीं देश में करोना का नया वैरिंट ओमिक्रॉन (Omicron के कुल मामले 8,961 पहुंचे,
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रोन कोई नये मामले सामने नहीं आये हैं, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के लिए 18,69,642 सैंपल टेस्ट किए गए, कुल 70,74,21,650 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं|
COVID-19 UPDATE-कोरोना अपडेट
देश में COVID-19 के पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,82,970 नए मामले आये, जबकि पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,88,157 लोगों की रिकवरी हुईं, करोना से 441 लोगों ने दम तोड़ा. वहीं करोना से सक्रिय मामलों की संख्या 18,31,000 है। ओमिक्रोन के कुल मामले 8,961 हैं
पिछले दिनों से महाराष्ट्र, दिल्ली, में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है,करोना के सबसे ज्यादा मामले पिछले 24 घंटों में कर्नाटक में आये जहाँ पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41457 नये केश आये हैं वहीं दुसरे स्थान पर महाराष्ट्र है जहाँ पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 39207 नये केश आये हैं तीसरे स्थान पर केरल रहा जहाँ पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28481 नये केश आये हैं
महाराष्ट्र COVID-19 UPDATE
पिछले दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना की रफ़्तार में लगातार कमी देखी गई है महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 39,207 नए मामले आये,जबकि करोना से महाराष्ट्र में 53 लोगों ने दम तोड़ा.सक्रिय मामले 2,67,659हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
महाराष्ट्र राज्य के 39,207 नए मामलों मे से अकेले मुंबई में करोना के 6,149 नए मामले सामने आए हैं।जो ऐक दिन पहले से से 193 मामले ज़्यादा हैं। वहीं इस दौरान 7 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। मुंबई में करोना के 44,084 सक्रिय मामले हैं।
करोना से पिछले 24 घंटों में मुंबई पुलिस के 28 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं अब तक कुल 10,666 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए और कुल 127 पुलिसकर्मी की मौत कोरोना से हुई है। मुंबई पुलिस में सक्रिय मामलों की संख्या 1,273 है.
इन्हें भी पढ़ें-
कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,
कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave
Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें
राजगीर बिहार में घूमने लायक एक सुंदर जगह जो कश्मीर की तरह दिखता है
तमिलनाडु COVID-19 UPDATE
पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में COVID19 संक्रमित के23,888 नए मामले आये, वहीं करोना से 13,308 लोग डिस्चार्ज हुए तमिलनाडु में 1,61,171 सक्रिय मामले हैं। करोना से तमिलनाडु में 29 लोगों ने दम तोड़ा.
गुजरात COVID-19 UPDATE
पिछले 24 घंटे में गुजरात में COVID19 संक्रमित के 17,119 नए मामले आये,और 7,883 लोग डिस्चार्ज हुए, करोना से गुजरात में10 लोगों की मृत्यु हुई है।
पश्चिम बंगाल COVID-19 UPDATE
पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में COVID19 संक्रमित के10,430 नए मामले आये, वहीं करोना से 13,308 लोग डिस्चार्ज हुए पश्चिम बंगाल में 19,17,514 कुल सक्रिय मामले हैं। करोना से पश्चिम बंगाल में 34 लोगों ने दम तोड़ा.
दिल्ली COVID-19 UPDATE
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करोना के 11,684 नए मामले सामने आए हैं।और इस दौरान करोना से 38 लोगों की मृत्यु हुई। दिल्ली में करोना की पॉजिटिविटी रेट 22.47% रही। दिल्ली में करोना के सक्रिय मामले78,112 हैं,
केरल COVID-19 UPDATE
केरल में पिछले 24 घंटे में 28,481 नए मामले आये,जबकि केरल में कोरोना वायरस के 7,303 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं करोना से 39 लोगों ने दम तोड़ा. केरल में सक्रिय मामले 1,42,512 हैं, केरल में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन के 63 मामले आए हैं, कुल ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 591 हो गई है।
उत्तर प्रदेश COVID-19 UPDATE
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में करोना के 14,803 नए मामले सामने आए हैं।और इस दौरान करोना से 20,191 लोग डिस्चार्ज हुए। करोना से 12 लोगों की मृत्यु हुई। उत्तर प्रदेश में करोना के सक्रिय मामले1,01,114 हैं,
Documentary film .
उत्तराखंड में महाभारत में चक्रव्यूह का मंचन-culture documentary