2 March 2022 COVID-19 UPDATE पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में हुई बढ़ोतरी नए मामले पहुंचे 7 हजार के पास
2 March 2022 COVID-19 UPDATE देश में कोरोना के नए मामले पिछले 24 घंटों में 7,554 आये, जबकि इससे पहले दिन 6,915 मामले आये थे, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 14,123 लोगों की रिकवरी हुईं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से देश में 223 लोगों ने दम तोड़ा.
वहीं करोना से सक्रिय मामलों की संख्या 85,680 है।कुल रिकवरी 4,23,38,673 हुई, अभी तक कोरोना वायरस से कुल 5,14,246, लोगों की मौतें हुई, देश में करोना की कुल वैक्सीनेशन 1,77,79,92,977 करोड़ हुई,
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में 1 फरवरी 2022 को कोरोना वायरस के लिए 7,84,059 सैंपल टेस्ट किए गए, 1 फरवरी 2022 तक कुल 76,91,67,052 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं
इन्हें भी पढ़ें-
त्रिजुगी नारायण मंदिर, world oldest religious Temple
कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,
सूर्य भगवान की पूजा | benefits of surya pooja
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 177.79 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
भारत में सक्रिय मामलों की दर 0.20 प्रतिशत है,स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.60 प्रतिशत,दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.96 प्रतिशत है,साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 1.06 प्रतिशत है,
Documentary film .
उत्तराखंड पहाड़ों में कैसे रहते हैं भाग 6 ,चोलाई की खेती कैसे करते हैं