21January 2022 omicron COVID-19 UPDATE पिछले 24 घंटों में कर्नाटक और केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले आये

21January 2022 omicron COVID-19 UPDATE देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254, नए मामले आये,  कर्नाटक और केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले आये , मुंबई और दिल्ली कोरोना की रफ़्तार में कमी  रही , वहीं देश में करोना का नया वैरिंट Omicron ओमाइक्रोन के मामलों में एक दिन पहले के मुकाबले 4.36 प्रतिशत की वृद्धि देखि गई,देश में ओमाइक्रोन मामलों संख्या 9,692 पहुंची

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में 20 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए 19,35,912 सैंपल टेस्ट किए गए, कुल 71,15,38,938 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं|

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया भारत में वर्तमान में लगभग 19 लाख सक्रिय मामले हैं, पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन लगभग 2,71,000 मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट 16% है। पिछले 24 घंटों में 3,17,000 मामले दर्ज़ किए गए। 1 जनवरी को सिर्फ 22 हज़ार मामले दर्ज़ किए गए थे.केरल में पॉजिटिविटी रेट 32% है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 30% है और उत्तर प्रदेश में 6% से कुछ अधिक है। देश में 11 राज्य ऐसे हैं जहां 50 हज़ार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, 13 राज्यों में 10-50 हज़ार के बीच सक्रिय मामले हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू को हटाने के लिए उपराज्यपाल को सिफारिश भेजी है।प्रस्ताव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाज़ारों में ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने और निजी कार्यालयों को 50% क्षमता पर संचालित करने की अनुमति देने के लिए भी कहा।

COVID-19 UPDATE-कोरोना अपडेट

कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले समय से लगातार बढ़ोतरी देखी गई है देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले आये, जबकि जबकि 1 दिन पहले 3,17,532 केश आये थे, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 2,51,777 लोगों की रिकवरी हुईं, करोना से 703 लोगों ने दम तोड़ा. वहीं करोना से सक्रिय मामलों की संख्या 20,18,825 है। कुल पॉजिटिविटी दर 16.41प्रतिशत रही, ओमिक्रोन के देश में कुल 9,692 मामले हैं जो कल तक 9,287 मामले थे,

देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले पांच राज्यों में देखे गए हैं पहले सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में आते थे लेकिन अब महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर पहुंच चूका है कर्नाटक पहले नंबर पर जहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47754 नए मामले आये,, केरल दूसरे नंबर पर 46347 मामले हैं महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर जहां कोरोना के 46197 मामले हैं तमिलनाडु चौथे नंबर पर यहां28561 के मामले हैं गुजरात पांचवें नंबर पर यहां 24485 मामले हैं

भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 20,18,825 है देश में सक्रिय मामलों की दर 5.23 प्रतिशत है वहीं स्वस्थ होने की वर्तमान दर 93.50 प्रतिशत है

इन्हें भी पढ़ें-

Chopta Tungnath  Uttarakhand

कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,

कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave

Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें

राजगीर बिहार में घूमने लायक एक सुंदर जगह जो कश्मीर की तरह दिखता है

महाराष्ट्र  COVID-19 UPDATE

महाराष्ट्र में कोरोना के केशों मैं बढ़ोतरी देखी गई है महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 46,197 नए मामले आये,जबकि 1 दिन पहले महाराष्ट्र में 43,697 नए मामले आये थे, पिछले 24 घंटे में 52,025 कोरोना से ठीक हुए जबकि करोना से महाराष्ट्र में 37 लोगों ने दम तोड़ा.सक्रिय मामले 2,58,569 हैं।  महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 125 मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र राज्य के 46,197 नए मामलों मे से अकेले मुंबई में करोना के 5,708 नए मामले सामने आए हैं।और 15,440 लोग डिस्चार्ज हुए। वहीं इस दौरान 12 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। मुंबई में करोना के22,103 सक्रिय मामले हैं।

तमिलनाडु COVID-19 UPDATE

पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में COVID19 संक्रमित के 28,561 नए मामले आये, जबकि 1 दिन पहले तमिलनाडु में 26,981 नए मामले आये थे, वहीं तमिलनाडु में 1,79,205 सक्रिय मामले हैं। करोना से तमिलनाडु में 39 लोगों ने दम तोड़ा.

गुजरात COVID-19 UPDATE

पिछले 24 घंटे में गुजरात में COVID19 संक्रमित के 24,485 नए मामले आये, वहीं गुजरात में 1,लाख से ऊपर सक्रिय मामले हैं। करोना से गुजरात में 13 लोगों ने दम तोड़ा.

कर्नाटक COVID-19 UPDATE

पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में COVID19 संक्रमित के 47,754 नए मामले आये, जबकि 1 दिन पहले कर्नाटक में 40,499 नए मामले आये थे, वहीं करोना से 22,143 लोग डिस्चार्ज हुए कर्नाटक में 2,93,231 सक्रिय मामले हैं। करोना से कर्नाटक में 29 लोगों ने दम तोड़ा. पॉजिटिविटी रेट 18.48% है।

पश्चिम बंगाल COVID-19 UPDATE

पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में COVID19 संक्रमित के 10,959 नए मामले आये, वहीं करोना से 17,815 लोग डिस्चार्ज हुए पश्चिम बंगाल में 1,44,809 कुल सक्रिय मामले हैं। करोना से पश्चिम बंगाल में 37 लोगों ने दम तोड़ा. वहीं पॉजिटिविटी रेट 16.27प्रतिशत रही।

दिल्ली  COVID-19 UPDATE

दिल्ली में कोरोना के केशों मैं कमीं देखी गई है दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करोना के 12,306 नए ​​​​मामले सामने आए हैं।जबकि 1 दिन पहले दिल्ली में 13,785 नए मामले आये थे, और पिछले 24 घंटे में 18,815 मरीज ठीक हुए। इस दौरान करोना से 43 लोगों की मृत्यु हुई। दिल्ली में करोना की पॉजिटिविटी रेट 21.48 प्रतिशत रही। दिल्ली में करोना के सक्रिय मामले 68,730 हैं,

केरल  COVID-19 UPDATE

केरल में भी COVID-19 के संक्रमण के मामलों में भी उछाल देखी गई है, केरल में पिछले 24 घंटे में 46,387 नए मामले आये,1 दिन पहले केरल में 34,199 नए मामले आये थे, पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना वायरस के 15,388 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं करोना से 32 लोगों ने दम तोड़ा. केरल में कल तक Omicron के 62 नए मामले सामने आए हैं। केरल में अब ओमीक्रोन के कुल आंकड़े 707 हैं,

Documentary film .

उत्तराखंड में महाभारत में चक्रव्यूह का मंचन-culture documentary