23 November 2021 COVID-19 UPDATE भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,579 नए मामले आये,

23 November 2021 COVID-19 UPDATE स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,579 नए मामले आये, जबकि 22 नवंबर को कोरोनावायरस के 8,488 नए मामले आये थे और पिछले 24 घंटों में 12,202 ठीक हुए ,और रिकवरी दर वर्तमान में 98.32% है पिछले 24 घंटों में 236 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अब तक कोरोना से 4,66,147 कुल मौत हो चुकी, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,13,584 हैं| कुल मामले 3,45,26,480 हैं देश में अब तक कुल रिकवरी3,39,46,749 हुई हैं,कुल वैक्सीनेशन 1,17,63,73,499

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 9,64,980 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 63,34,89,239 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं

केरल COVID-19 UPDATE

केरल में अभी भी करोना वायरस के सबसे ज्यादा केस आए हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल में कल तक कोरोना वायरस के 3,698 नए मामले सामने आए,इस दौरान 7,515 लोग की रिकवरी हुए, पिछले केरल में 24 घंटों 75 की कोरोना से मौत हुई।कोरोना से 37,675 कुल मौत हुई, केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 54,091 हैं|

इन्हें भी पढ़ें-

अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें

पहाड़ों की महिलाएं कैसे काम करती-himalayan women lifestyle

सर्दियों में ड्राई स्किन से बचें -10 Tips prevent dry skin

नोनी फल का जूस पीने के 9 फायदे – 9 Benefits of Noni Juice

असम COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार असम में कल तक कोरोना वायरस के 192 नए मामले सामने आए,इस दौरान 232 लोग की रिकवरी हुए,कुल रिकवरी 6,06,569 हुई है, पिछले असम में 24 घंटों 5 की कोरोना से मौत हुई।कोरोना से 6,077 कुल मौत हुई, असम में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,581 हैं|

पश्चिम बंगाल COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के615नए मामले सामने आए, और इस दौरान 676 लोग की रिकवरी हुए,कुल रिकवरी 15,83,118 है पिछले पश्चिम बंगाल में 24 घंटों 14 की कोरोना से मौत हुई।कोरोना से 19,397 कुल मौत हुई, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 7,945 हैं| कुल मामले16,10,460 हैं

मिज़ोरम COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 423 नए मामले सामने आए, और मिज़ोरम में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले4,715 हैं,और कोरोना से कोई मौत नहीं हुई, मिज़ोरम में अब तक कोरोना वायरस से कुल 479 लोगों की मृत्यु हुई है। कुलमामले 1,32,320, और कुल डिस्चार्ज 1,27,126 हुए

इन्हें भी पढ़ें-

घर पर बनाएं पाव भाजी रेसिपी- Pav Bhaji recipe

कार्तिक महीना क्यों खास है हिंदू धर्म में-जाने जरूरी जानकारी

त्रिजुगी नारायण मंदिर- world oldest religious Temple-Kedarnath

हिमाचल प्रदेश COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 110 नए मामले सामने आए, और इस दौरान 142 लोगों की रिकवरी हुई , और हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 875 हैं,और कोरोना से 3 की मौत हुई,

मुंबई COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के176 नए मामले सामने आए, और इस दौरान 295 लोग की रिकवरी हुए, पिछले मुंबई में 24 घंटों4 की कोरोना से मौत हुई।कोरोना से 16,310 कुल मौत हुई, मुंबई में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2,453 हैं| कुल डिस्चार्ज 7,40,002, हुए हैं कुल मामले 7,61,322 हैं

दिल्ली COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए, और इस दौरान 38 लोग की रिकवरी हुए, पिछले दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।कोरोना से 25,095 कुल मौत हुई, दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले297 हैं| कुल डिस्चार्ज 14,15,300, हुए हैं

Documentary film .

World’s Highest lord Shiva temple Uttarakhand Chopta Tungnath | PART -2

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 117.63 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है

रिकवरी दर वर्तमान में 98.32% है; मार्च 2020 के बाद से उच्चतम,पिछले 24 घंटों में 12,202 ठीक होने से कुल रिकवरी दर बढ़कर 3,39,46,749 हो गई

पिछले 24 घंटों में 7,579 नए मामले; 543 दिनों में सबसे कम,भारत का सक्रिय केसलोएड 1,13,584 है; 536 दिनों में सबसे कम,सक्रिय मामले कुल मामलों के 1% से भी कम हैं, वर्तमान में 0.33%; मार्च 2020 के बाद से सबसे कम

पिछले 50 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर (0.79%) 2% से कम,पिछले 60 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (0.93%) 2% से कम

अब तक 63.34 करोड़ कुल टेस्ट किए गए