7 January 2022 omicron COVID-19 UPDATE पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के नए मामले 1,लाख के पार

7 January 2022 omicron COVID-19 UPDATE करोना का नया वैरिंट ओमिक्रॉन (Omicron) देश में तेजी से फेल रहा है जहाँ देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,17,100 नए मामले आये ,वहीं  देश में ओमिक्रॉन की तिन हजार के पार  पहुंच गई.  ओमिक्रॉन अभी तक देश के 27 राज्यों में फैल चुका है कल तक देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 2,630 थी जो आज बढ़कर 3,007 हो गई है,इन में से 1,199 मरीज़ रिकवर भी हो गए,

सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन (Omicron) के केश अभी भी महाराष्ट्र और दिल्ली में मिले. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन की केशों की संक्या 876 है ,पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 79 Omicron के नये मामले आये। वहीं दुसरे नम्बर पर दिल्ली है दिल्ली में ओमिक्रॉन की 465 मामले हैं.तीसरे नंबर पर कर्नाटक रहा कर्नाटक में ओमिक्रॉन (Omicron) की संख्या 333 हुई

महाराष्ट्र और दिल्ली में करोना के मामलों में लगभग दुगनी बढ़ोतरी देखी गई है.महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 36,265 नए मामले सामने आए है, वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 10,665 नए मामले सामने आए हैं, ।

इन्हें भी पढ़ें-

Chopta Tungnath  Uttarakhand

कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,

कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave

Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें

राजगीर बिहार में घूमने लायक एक सुंदर जगह जो कश्मीर की तरह दिखता है

राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या- omicron COVID-19 UPDATE

S. No. State No. of Omicron Cases Discharged/Recovered/Migrated
1 Maharashtra 876 381
2 Delhi 465 57
3 Karnataka 333 26
4 Rajasthan 291 159
5 Kerala 284 93
6 Gujarat 204 151
7 Tamil Nadu 121 121
8 Haryana 114 83
9 Telangana 107 43
10 Odisha 60 5
11 Uttar Pradesh 31 6
12 Andhra Pradesh 28 6
13 West Bengal 27 10
14 Goa 19 19
15 Assam 9 9
16 Madhya Pradesh 9 9
17 Uttarakhand 8 5
18 Meghalaya 4 3
19 A&N Islands 3 0
20 Chandigarh 3 3
21 Jammu and Kashmir 3 3
22 Puducherry 2 2
23 Punjab 2 2
24 Chhattisgarh 1 0
25 Himachal Pradesh 1 1
26 Ladakh 1 1
27 Manipur 1 1
Total 3,007 1,199

 

COVID-19 UPDATE -कोरोना अपडेट

देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले बढ़ रहे हैं वहीं देश में COVID-19 करोना के मामलों में  बढ़ोतरी देखी गई है. 7 जनवरी 2022 को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के भारत में 1,17,100 नए मामले आये, जबकि 6 जनवरी 2022 कोरोना वायरस के भारत में 90,928 नए मामले आये थे. और COVID-19 से पिछले 24 घंटों में 30,836 ठीक हुए, वहीं करोना से 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

देश में कोरोना के एक्टिव केश 3,71,363 हैं, कुल मामले 3,52,26,386 हैं अभी तक कोरोना से 4,83,178 कुल लोगों की मौतें हुई हैं. कोरोना से कुल रिकवरी 3,43,71,845 हुई .कुल वैक्सीनेशन: 1,49,66,81,156 हुआ. स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.01 प्रतिशत है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ICMR के अनुसार भारत में 6 जनवरी को कोरोना वायरस के लिए 15,13,377 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 68,68,19,128 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 36,265 नए मामले सामने आए है, अकेले मुंबई में कोविड के 20,181 नए मामले सामने आए। इस दौरान महाराष्ट्र में 8,907 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 लोगों की मृत्यु हुई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले बढ़कर 1,14,847 हो गए हैं।

वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID19 के15,097 नए मामले सामने आए हैं, और 6 लोगों की मृत्यु हुई। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 15.34% पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली में COVID19 के बढ़ते मामलों के बीच नाइट कर्फ्यू (रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक) जारी है।
पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में 15,421 नए कोविड मामले सामने आए,और 7,343 लोगों की कोविड से रिकवरी हुई और 19 मौतें भी दर्ज़ की गई। राज्य में सक्रिय मामले 41,101 हैं।

Documentary film .

उत्तराखंड में महाभारत में चक्रव्यूह का मंचन-culture documentary

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लखनऊ के  ज़िलाधिकारी ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत अब दुकानदार बिना मास्क के लोगों को सामान नहीं देंगे। रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल 50% क्षमता के साथ चलेंगे। स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क, जिम बंद किए गए। लखनऊ में नाइट कर्फ्यू अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। कक्षा-10 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान दिनांक 6 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। शादी समारोह में अधिकतम 100 लोगों की अनुमति होगी। खुले स्थानों पर किसी भी आयोजन में अधिकतम 50% क्षमता की अनुमति है।